फिरोजपुर। पंजाब सरकार की तरफ से पंचायती जमीनों को खाली करवाने के लिए जारी मुहिम के तहत पंजाब वक्फ बोर्ड की तरफ से जिला फिरोजपुर में 150 कनाल जमीन को कब्जा मुक्त करवाया है।
मंगलवार को माननीय कोर्ट में एग्जीक्यूशन के बाद गांव शाह अबुबकर, तहसील जीरा में पंजाब वक्फ बोर्ड ने अपनी 150 कनाल 50 मरले जमीन को कब्जा मुक्त करवाकर वहां पर चेतावनी बोर्ड लगाया। फिरोजपुर के एस्टेट अफसर हारून रशीद खान ने बताया कि एडमनिस्ट्रेटर एडीजीपी जनाब एमएफ फारुकी के निर्दोशों पर लगातार पंजाब वक्फ बोर्ड बेहतर काम कर रहा है।
उन्होंने बताया कि उक्त केस करीब 12 साल से चल रहा था और 4 साल से कोर्ट में एग्जीक्यूशन पेंडिंग थी। मंगलवार को ड्यूटी मैजिस्ट्रेटर तहसीलदार विनोद कुमार को कोर्ट की तरफ से नियुक्त किया गयाा था जिनकी अगुअाई में पंजाब वक्फ बोर्ड ने कब्जा लिया। इस मौके पर डीएसपी मक्खू जगीर सिंह भी पुलिस पार्टी के साथ मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि पंजाब में लगातार पंचायती जमीनों के साथ-साथ सरकार की तरफ से पंजाब वक्फ बोर्ड की जमीनों को भी खाली करवाया जा रहा है। इस मौके पर एसएचओ जीरा, मोहम्मद अली रेंट कुलेक्टर जीरा, अारसी फिरोजपुर मोहम्मद इकबाल, एलएसए राहुल नरुला भी मौजूद रहे।
Share this content: