जालंधर, 19 जून- हॉकी में कांस्य पदक जीतने वाले ओलंपियन खिलाड़ी मनदीप सिंह, शमशेर सिंह और हार्दिक ने आज सांसद सुशील रिंकू से मुलाकात कर जीत की बधाई दी । इन ओलंपियनों ने सुशील रिंकू को मांग पत्र देते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने हमारे सम्मान में हमें जॉब ऑफर लेटर दिए थे लेकिन किन्हीं कारणों से हमें नौकरी नहीं दी गई। खिलाड़ियों की मांग थी कि हमें जल्द से जल्द नौकरी पर लगाया जाए। इस बारे में सांसद सुशील रिंकू ने कहा कि मैं जल्द ही इस पूरे मामले को मुख्यमंत्री भगवंत मान और खेल मंत्री के ध्यान में लाऊंगा और जल्द से जल्द इस मामले का समाधान करवाऊंगा । उन्होंने कहा कि ये ओलंपियन हमारे देश की शान हैं, इन्होंने हमारे देश और पंजाब का नाम रौशन किया है। सांसद सुशील रिंकू ने कहा कि आप भारत के बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं और पंजाब के सभी खिलाड़ियों आगे भी काफी उम्मीदें हैं । हम ऐसे खिलाड़ियों के ऋणी हैं और हमारा कर्तव्य है कि प्राथमिकता के आधार पर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि वह आज मुख्यमंत्री से इस बारे में चर्चा करेंगे। अंत में ओलंपियन खिलाड़ियों द्वारा श्री सुशील रिंकू को स्मृति चिन्ह के रूप में हॉकी स्टिक भेंट की गई।
Share this content: