Thursday, September 19, 2024
Google search engine
HomePunjabगांव कबूलपुर में मुस्लिम समुदाय की तरफ से नई मस्जिद की तामीर...

गांव कबूलपुर में मुस्लिम समुदाय की तरफ से नई मस्जिद की तामीर को लेकर नींव पत्थर रखा

जालंधर : गांव कबूलपुर में मुस्लिम समुदाय की तरफ से नई मस्जिद की तामीर को लेकर नींव पत्थर रखा गया। इस मौके पर विशेष रुप से मुफ्ती-ए-आजम पंजाब, वक्फ बोर्ड के एस्टेट अफसर शमीम अहमद ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरूआत में मुफ्ती-ए-आजम पंजाब मुफ्ती इरतिका-उल-हसन ने मस्जिद की संग ए बुनियाद रखने से पहले संबोधित करते हुए बताया कि मस्जिद अल्लाह का घर है इसकी हिफाजत करना, पांच वक्त की नमाज पढ़ना हम सब पर फर्ज है। इसलिए दूसरों को भी मस्जिद में आने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि धर्म के रास्ते पर चलकर भी जिंदगी में सफलता हासिल की जा सकती है। इस मौके पर पंजाब वक्फ बोर्ड के एस्टेट अफसर शमीम अहमद की तरफ से मस्जिद का नींव पत्थर रखा गया। उन्होने बताया कि करीब 4 मरले में मस्जिद तैयार की जा रही है। इसकी तामीर होने से आस-पास के मुस्लिम समुदाय को बड़ी राहत मिलेगी।
इस मौके पर मुस्लिम संगठन पंजाब के प्रधान नईम खान एडवोकेट, नासिर सलमानी, लियाकत अली, अमजद अली, रहमत अली, डॉ. मोहम्मद सदीक, शकील अहमद, नैय्यर आलम व अन्य सदस्य मौजूद थे।

Share this content:

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments