जालंधर । पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अंडर चलने वाले पंजाब अल्पसंख्यक विभाग की तरफ से दैनिक भास्कर की तरफ से आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप में अपना योगदान दिया। इस मौके पर विशेष रूप से पहुंचे कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के स्टेट जनरल सेक्रेटरी सीनियर नेता जब्बार खान और जिला अध्यक्ष मोबीन अहमद की तरफ से भी ब्लड डोनेशन कैंप में अपना ब्लड डोनेट किया। उन्होंने कहा कि हमें ब्लड डोनेट करके जरूरतमंद लोगों की सहायता करनी चाहिए, एक व्यक्ति ब्लड डोनेट करके चार लोगों की जिंदगी बजा सकता है। उन्होंने कहा कि वह समय-समय पर वह समाजसेवी कार्यो में अपना योगदान देते रहते हैं। इस मौके पर उनकी टीम में अरशद खान और मोहम्मद इरशाद ने भी अपना खून दान किया। जब्बार खान ने कहा कि वह अपने स्तर पर लगातार समाज को राहत देने वाले कार्यों में हिस्सा लेते रहते हैं जरूरतमंद बच्चियों की शादी में योगदान से लेकर ब्लड डोनेशन कैंप, मेडिकल कैंप और अन्य कार्यों में अपनी टीम के साथ लोगों की हौसला अफजाई करते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी को ऐसे कार्यों में हिस्सा लेना चाहिए ताकि दूसरों की जिंदगी को बचाया जा सके।



Share this content:


