जालंधर के Advocate अमान ने इंटरनेशनल स्तर पर भारत का नाम रोशन किया म, 2 Gold medal जीते

0
229

जालंधर : थाईलैंड में आयोजित वर्ल्ड आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप में 70 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर लौटे एडवोकेट अमान सलमानी का आज अपने गृह नगर पहुंचने पर जोरदार और गर्मजोशी से स्वागत किया गया। पूरे इलाके में खुशी और गर्व का माहौल देखने को मिला, जहां फूल-मालाओं, ढोल-नगाड़ों और नारों के साथ लोगों ने अपने विश्व चैंपियन का अभिनंदन किया।

IMG-20251206-WA0047-1024x770 जालंधर के Advocate अमान ने इंटरनेशनल स्तर पर भारत का नाम रोशन किया म, 2 Gold medal जीते

गौरतलब है कि अमान सलमानी ने यह प्रतिष्ठित खिताब तीसरी बार अपने नाम किया है। इससे पहले भी वह दो बार इसी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं और देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर चुके हैं। इस बार की जीत ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि उनकी मेहनत, लगन और आत्मविश्वास उन्हें लगातार सफलता की ऊंचाइयों तक ले जा रहा है।

इस मौके पर अमान सलमानी के पिता पूर्व अल्पसंख्यक आयोग मेंबर नासिर सलमानी के साथ-साथ अली हसन सलमानी, जाकिर सलमानी, दानिश सलमानी, अयाज सलमानी, साहिल बांगर, सेठी, विक्की, काली तथा अनेक रिश्तेदारों, दोस्तों और इलाके के युवाओं ने फूल-मालाएं पहनाकर, मिठाइयां बांटकर और नारे लगाकर उनका जोरदार स्वागत किया।

लोगों ने वर्ल्ड चैंपियन एडवोकेट अमान सलमानी को युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि उन्होंने यह साबित कर दिया है कि सही दिशा में की गई मेहनत और मजबूत इरादे किसी को भी विश्व स्तर पर पहचान दिला सकते हैं। वहीं अमान सलमानी ने अपनी जीत का श्रेय अपने परिवार, दोस्तों, शुभचिंतकों और कोच को देते हुए कहा कि आगे भी वह देश के लिए और बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे।

उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है और युवा वर्ग उनसे प्रेरणा लेकर खेलों की ओर और अधिक आकर्षित हो रहा है।

Share this content:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here