हॉर्न बजाने पर रोडवेज ड्राइवर की हत्या, मोहाली के कुराली में लाइटों पर रुकी थी बस

0
226

मोहाली।
पंजाब के मोहाली में मंगलवार शाम को रोडवेज के ड्राइवर की हत्या कर दी गई। बस चंडीगढ़ से जालंधर आ रही थी। मोहाली के कुराली में रेड लाइट पर पहुंचने पर ड्राइवर ने साइड लेने के लिए हॉर्न बजाया तो आगे खड़ी बोलेरो के ड्राइवर ने छाती में रॉड मार दी। रॉड लगते ही ड्राइवर मौके पर ही गिर गया। लोगों ने उसे उठाकर कुराली के सिविल अस्पताल पहुंचाया। यहां से डॉक्टरों ने फर्स्ट एड देने के बाद मोहाली रेफर कर दिया। वहां पहुंचते ही उसे डेड डिक्लेयर कर दिया गया। मृतक ड्राइवर की पहचान जगजीत सिंह (36) के रूप में हुई है। वह जालंधर रोडवेज डिपो में तैनात था।
जालंधर डिपो के कर्मचारी चानण सिंह ने बताया कि जगजीत सिंह मालोवाल टांगरा (अमृतसर) गांव का रहने वाला था। मंगलवार सुबह ही बस लेकर चंडीगढ़ के लिए निकला था और लौटते समय झगड़ा हो गया। उन्होंने बताया कि बोलेरो ड्राइवर की पहचान नहीं हो पाई है। पंजाब रोडवेज की तरफ से कुराली पुलिस को इसकी शिकायत दे दी गई है।
कुराली की लाइटों पर साइड लेने के लिए जगजीत सिंह ने हॉर्न बजाया था। इसे लेकर आगे खड़ा बोलेरो ड्राइवर गालियां देने लगा। ड्राइवर ने उसे रोका तो वह गाड़ी से नीचे उतरा और जगजीत की छाती में रॉड मार दी। जगजीत सिंह की शादी हो चुकी थी। उसके 2 बच्चे बेटा और बेटी हैं। बच्चों की उम्र 4 से 8 साल के बीच है। आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है। अभी उसके खिलाफ FIR दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है। आरोपी कुराली के ही पडियाला गांव के पास का रहने वाला है।

Share this content:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here