अनुसूचित जाति आयोग ने एडीजीपी वाई पूरन कुमार आत्महत्या मामले में चंडीगढ़ के डीजीपी से रिपोर्ट मांगी

0
23

चंडीगढ़, 11 अक्टूबर : पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने चंडीगढ़ में हरियाणा के एडीजीपी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए चंडीगढ़ के पुलिस महानिदेशक से रिपोर्ट मांगी है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए, पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन सरदार जसवीर सिंह गढ़ी ने बताया कि यह मामला समाचार पत्र के माध्यम से उनके संज्ञान में आया है, जिस पर उन्होंने कार्रवाई करते हुए, चंडीगढ़ के पुलिस महानिदेशक को इस मामले और मृतक अधिकारी के सुसाइड नोट तथा उनकी पत्नी अमनीत कौर द्वारा पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग को 13 अक्टूबर, 2025 को दी गई शिकायत पर अब तक की गई कार्रवाई की रिपोर्ट एडीजीपी स्तर के अधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
इसके साथ ही पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन जसवीर सिंह गढ़ी भी सोमवार 13 अक्टूबर 2025 को पीड़ित परिवार के घर जाएंगे।

Share this content:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here