पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आए चेयरमैन अब्दुलबारी सलमानी, घरों तक पहुंचाई राहत सामग्री

0
482

जालंधर, 31 अगस्त — पंजाब में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई ज़िलों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है, जिसके चलते लोग भारी तादाद में बेघर हो चुके हैं और जन-धन की भारी हानि हो रही है। हालात की गंभीरता को देखते हुए पंजाब सरकार के निर्देश पर मुस्लिम वेलफेयर डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन अब्दुलबारी सलमानी ने लगातार तीसरे दिन राहत कार्यों में हिस्सा लिया और प्रभावित इलाकों का दौरा किया।
उन्होंने बाढ़ प्रभावित गांवों में जाकर ज़रूरतमंदों तक पीने का पानी और राशन सामग्री पहुँचाई। साथ ही कई लोगों को स्टीमर के ज़रिए सुरक्षित स्थानों तक रेस्क्यू भी किया गया।
सुलतानपुर लोधी के गांव बावपूर के दौरे के दौरान चेयरमैन अब्दुलबारी सलमानी ने कहा कि, “पंजाब में बाढ़ की स्थिति बेहद गंभीर है। सरकार हर संभव प्रयास कर रही है कि लोगों को सुरक्षित निकाला जाए। जिन लोगों ने अभी तक अपने घर नहीं छोड़े हैं, उन्हें राहत सामग्री और पीने का पानी पहुँचाया जा रहा है।”
उन्होंने यह भी बताया कि कई ज़रूरतमंद परिवारों को उन्होंने अपनी जेब से आर्थिक मदद दी है, ताकि वे मुश्किल समय में राहत महसूस कर सकें।
इस मौके पर सांसद संत बलबीर सिंह सीचेवाल के सहयोगी और गांव के सरपंच गुरिंदर सिंह शेरगिल भी मौजूद रहे।

Share this content:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here