भागो माजरा में मुस्लिम समुदाय को वक्फ बोर्ड अपने फंड से जगह लेकर कब्रिस्तान मुहैया करवाएगा

* पंजाब वक्फ बोर्ड सूबे में मुस्लिम समुदाय की जरूरतों को पूरा करने के लिए तत्पर तैयार - फारुकी * गलत प्रचार कर अपनी राजनीति चमकाने वालों से लोगों को सूचेत रहने की जरूरत

0
49
1004-MF-Faruki भागो माजरा में मुस्लिम समुदाय को वक्फ बोर्ड अपने फंड से जगह लेकर कब्रिस्तान मुहैया करवाएगा

जालंधर, 12 मई
पिछले 2 दिन से भागो माजरा में वक्फ बोर्ड की जगह को लेकर पैदा हुए विवाद में शुक्रवार को वहां की इंतजामया कमेटी ने पंजाब वक्फ बोर्ड एडमिनिस्ट्रेटर एमएफ फारूकी के साथ मुलाकात की। जिसमें एमएफ फारुकी ने बताया कि जिस जगह पर कब्रिस्तान बनाने की मांग की जा रही है वह महज 1000 गज जमीन है जो बहुत छोटी है, इसलिए इंतजामया कमेटी को आश्वासन दिया गया है कि उक्त जमीन के पास ही अगर पंजाब वक्फ बोर्ड की जमीन होगी तो उन्हें 5 से 6 एकड़ जगह में उन्हें कब्रिस्तान मुहैया करवाया जाएगा, अगर बोर्ड की जगह वहां पर नहीं होगी तब भी पंजाब वक्फ बोर्ड अपने फंड से वहां पर जगह लेकर समुदाय को कब्रिस्तान मुहैया करवाएगा। इसके अलावा मौके पर ही इंतजामया कमेटी को मस्जिद के ऊपर नई बिल्डिंग बनाने के लिए 30 लाख रूपए देने का वादा किया गया, जिससे मस्जिद के ऊपर की बिल्डिंग में लाइब्रेरी या फिर बच्चों के लिए बेहतर स्कूल का इंतजाम किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि मुस्लिम समुदाय को जनाजा ले जाने के लिए मोर्चरी वैन की सख्त जरूरत होती है इसके लिए पंजाब वक्फ बोर्ड सूबे में 5 मोर्चरी वैन खरीद रहा है, जिसके लिए एक करोड रुपए का फंड निर्धारित किया गया है और भागो माजरा की इंतजाम या कमेटी को आश्वासन दिया गया है कि उन्हें भी मोर्चरी वैन मुहैया करवाई जाएगी। एमएफ फारुकी ने बताया कि कुछ लोग जानबूझकर पंजाब वक्फ बोर्ड को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, जिनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि पंजाब सरकार की अगुवाई में पंजाब वक्फ बोर्ड लगातार बेहतर काम कर रहा है और जो पिछले कई सालों में नहीं हुआ इस बार पंजाब वक्फ बोर्ड ने वह काम करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि पंजाब का बोर्ड का मुख्य काम लोगों को कब्रिस्तान मुहैया करवाने के साथ-साथ मस्जिद, मदरसे और ईदगाह की डेवलपमेंट करना है, जिसके लिए लगातार बेहतर काम किया जा रहा है और करोड़ों रुपए का फंड वरक्फ बोर्ड मस्जिदों की बेहतरी के लिए खर्च कर रही है।

  • सूबे में मुस्लिम समुदाय की सभी जायज मांगों को बोर्ड करेगा पूरा
    एडमिनिस्ट्रेटर एमएफ फारूकी ने बताया कि पंजाब वक्फ बोर्ड की तरफ से सूबे में मुस्लिम समुदाय की हर जायज मांग को पूरा किया जा रहा है, जिसके लिए पंजाब वक्फ बोर्ड ने लगातार अपनी कार्यशैली को दुरुस्त किया है। उन्होंने कहा कि पिछले महीनों बोर्ड में जीरो पेंडेंसी के वर्क कल्चर को शुरू किया गया है, आने वाले समय में भी मुस्लिम समुदाय की जो जायज जरूरतें होंगी पंजाब वक्फ बोर्ड उन्हें पूरा करने के लिए तत्पर तैयार है।
  • इसके अलावा जो लोग गलत तरीके से पंजाब वक्फ बोर्ड को बदनाम करके अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं उनसे भी लोगों को सचेत रहने की जरूरत है क्योंकि पंजाब वक्फ बोर्ड लगातार मुस्लिम समुदाय की बेहतरी के लिए काम कर रहा है और यह काम लगातार जारी रहे सिर्फ जो लोग गुमराह कर रहे हैं उनसे सावधान रहने की जरूरत है।
  • पंजाब वक्फ बोर्ड सूबे में एजुकेशन सिस्टम को डिवेलप करने के लिए लगातार काम कर रहा है, जिसके लिए बड़े शहरों में जगह सुनिश्चित कर वहां पर स्कूल खोलने की कवायद चल रही है। इसी कड़ी के तहत पंजाब वक्फ बोर्ड की पाइप लाइन में यह भी प्रोजेक्ट है कि मोहाली में एक बड़ा स्कूल खोला जाए, जिसके लिए स्थानीय अधिकारियों को जगह चयनित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Share this content:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here