स्पोर्ट्स सिटी जालंधर को एक खिलाड़ी के रुप में पहला सांसद सुशील रिंकू मिला। स्टेट स्तरीय बॉक्सिंग खिलाड़ी सुशील रिंकू कॉलेज के दिनों से ही बॉक्सिंग के साथ जुड़े रहे है। इस दौरान डिस्ट्रिक्ट जालंधर बॉक्सिंग एसोसिएशन की तरफ से उन्हें बधाई दी गई। एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी वरिंदर थापर ने बताया कि 90 के दशक में डीएवी कॉलेज के प्रांगण में जब सुशील से मुलाकात हुई तो मिलने-जुलने के उन कुछ ही दिनो में ऐसा लगा कि एक बेहतर दोस्त मिला है। बॉक्सिंग में सीनियर होेन के चलते और वह कालेज की टीम के कप्तान रहे और सुशील रिंकू उनके साथ बॉक्सिंग टीम का हिस्सा रहे। वरिंदर थापर ने बताया कि कालेज में प्रेक्टिस के दिनों से ही राजनीति में भी स्क्रिय रहे है। वरिंदर थापर ने बताया कि रिंकू 1995 तक बॉक्सिंग खेलते रहे है जिन्होंने स्कूल के बाद कालेज के दिनों में स्टेट तक बॉक्सिंग का प्रतिनिधित्व किया हैै। रिंकू ने हमेशा ही बॉक्सिंग को प्रमोट किया है और उनकी इस जीत पर जिला और स्टेट एसोसिएशन ने उन्हें बधाई देते हुए उम्मीद जताई है कि सूबे में बॉक्सिंग का स्तर और उचा होगा।
वरिंदर थापर ने बताया कि सुशील रिंकू की शुरू से ही किसी भी काम को करने में उनकी लगन। राज्य व राष्ट्रीय मुकाबलों सम्पूर्ण रूप से खेल को दिल से खेल कर अच्छा प्रदर्शन करके सबकी नजरों में हमेशा बने रहते है। उन्होंने बताया कि अाज भी कालेज के दिनों की यादें ताजा है कि कैसे चुपचाप और शांत स्भाव के दिखने वाले सुशील रिंकू किसी ना किसी तरीके से कोई शरारत करके सबको हसा देते थे। रिंकु बचपन से मानवता की सेवा में तत्पर रहते थे, दोस्ती में अपने दोस्तो के दुख सुख में हमेशा शामिल रहना रिंकू का एक अहम गुण है जिसकी मिसाल हमारी इतनी पुरानी दोस्ती है। बॉक्सिंग एसोसिएशन में सुशील कुुमार रिंकू अाज भी एक अहम सदस्य है।
Share this content: