जालंधर। शहर में बढ़ रहे भिखारी और ट्रैफिक सिग्नल पर थर्ड जेंडर की तरफ से लोगों को किया जा रहे परेशान को लेकर जब्बार खान की तरफ से डीसी डॉक्टर हिमांशु अग्रवाल के नाम पर एडीसी जसबीर सिंह को ज्ञापन सौंपा। जब्बार खान ने कहा कि हम अापका ध्यान शहर की प्रमुख समस्या की तरफ लाना चाहते है, जालंधर के प्रमुख चौराहों पर दिन ब दिन लगातार भीष मांगने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है। हालांकि पिछले दिनों पंजाब सरकार की तरफ से बच्चों से भीख मंगवाने वालों का डीएनए टैस्ट करवाने का फैसला किया है लेकिन इस पर जलद काम शुरू किया जाना चाहिए, इसके अलावा थर्ड जेंडर भी ट्रैफिक सिग्नल पर भीख मांग रहे है और लोगों को परेशान करते है। इसके लिए जिला स्तर पर एंटी बैगिंग कमेटी भी होती है, इस सभी पर सख्ती से कदम उठाना चाहिए। अकसर देखा गया है कि भीख मांगने वाले पूरी तरह से फिट होते है लेकिन फिर भी दूसरों की नजरों में विक्लांग बनने का धोखा करते हुए वैसाखी से चलते है, हाथों पर पट्टियां लपेटते है ताकि लोग आसानी से उन्हें पैसे दे सके। उनके हाथों में छोटे-छोटे बच्चे भी होते है जिन्हें धूप में लेकर इधर उधर घूमते रहते है। इसके अलावा थर्ड जेंडर तो सरेअाम पब्लिक के साथ बदतमीजी भी करते दिखाई देते है।
जालंधर शहर के प्रमुख बीएमसी चौक, गुरू नानक मिशन चौक, डॉ. बीआर अंबेडकर चौक, पठानकोट चौक, लंबा पिंड चौक, मकसूदां चौक, भगवान महावीर चौक, फुटबाल चौक, चुनमुन चौक, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन इत्यादि एरिया में इनकी तादाद लगातार बढ़ती जा रही है। देखने में यह भी अाया है कि सुबह और शाम यह लोग एक छोटा हाथी टैंपो में भर कर अलग-अलग चौक पर पहुंचते है। जिनके साथ कई बार छोटे बंदर भी होते है उनके माध्यम से भी मांगते है जो नियमों के खिलाफ है।
- जब्बार खान,
पंजाब जनरल सेक्रेटरी,
कांग्रेस अल्पसंख्यक डिपार्टमेंट। - मोबीन अहमद
जिला चेयरमैन
पंजाब कांग्रेस अल्पसंख्यक डिपार्टमेंट।
Share this content: