जालंधर कैंट ईदगाह को लेकर मुस्लिम वफद ने डिप्टी कमिश्नर के साथ की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन

0
38

जालंधर 23 जुलाई : जालंधर कैंटोनमेंट बोर्ड द्वारा जालंधर कैंट ईदगाह को 10 दिन के अंदर खाली करने वाले नोटिस के खिलाफ कल मुस्लिम समाज के लोगों ने मुस्लिम संगठन पंजाब एडवोकेट नईम खान और ईदगाह के नए क़ायम मकाम प्रधान मोहम्मद कयूम खान की अध्यक्षता में डीसी जालंधर हिमांशु अग्रवाल से मिले और जालंधर ईदगाह कैंट कैंटोनमेंट की और से की जा रही एकतरफा कार्रवाई की जानकारी दी।

IMG-20250722-WA0074-1-1024x768 जालंधर कैंट ईदगाह को लेकर मुस्लिम वफद ने डिप्टी कमिश्नर के साथ की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन


दीपनगर जालंधर के मुसलमानों ने डीसी हिमांशु अग्रवाल से आगरा किया है की कैंटोनमेंट बोर्ड मुसलमानों को गुमराह करके अपनी चाल चल रहा है। ईदगाह में 100 साल से अधिक बीत जाने के बाद भी आज भी वहां मुसलमान ईद की और ईदगाह में बनी मस्जिद में पांच वक्त की नमाज पढ़ते आ रहे हैं, कुछ लोग हैं जो सियासत की आड़ लेकर कंट्रोनमेंट बोर्ड को आगे करके पंजाब के शांतिपूर्वक माहौल को बिगाड़ना चाहते हैं।
हैरानी की बात यह है कि एक तरफ कंट्रोलमेंट बोर्ड 10 दिन के अंदर यानी 27 जुलाई को ईदगाह को खाली करने के लिए नोटिस ईदगाह की दीवारों पर चिपकाया है। वहीं दूसरी ओर 29 जुलाई को अपना पक्ष रखने के लिए बुला रहा है। यानी कैंटोनमेंट बोर्ड पहले ईदगाह में ताला लगाएगा फिर वह हमारी बातें सुननेगा। यह कैसा इंसाफ है। इसमें बहुत बड़ी सियासत चल रही है मुसलमानों के धार्मिक जज्बात से खेले जा रहे हैं जिसे मुस्लिम समाज कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। और नाही अपनी सजदा गाहों को मिटने देंगे।

Share this content:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here