Jalandhar : जालंधर के एसएसपी हरप्रीत सिंह मंडेर के सस्पेंड होने के आर्डर सरकार ने वापिस ले लिए है, सरकार ने एसएसपी विजिलेंस हरप्रीत मंडेर सहित सवरनदीप को पहले सस्पेंड किया था जिसके बाद आज दोनों को सस्पेंड करने के आदेश वापिस करके फिर से उसी जगह पर तैनात कर दिया है। इन आदेशों के बाद एसएसपी विजिलेंस का चार्ज फिर से मंडेर ने संभाल लिया है। जांच के दौरान उनके खिलाफ कुछ भी गलत नहीं पाया गया। बेहद ईमानदार और बेदाग छवि वाले हरप्रीत सिंह मंडेर ने अपने खेल के करियर में भी इंटरनेशनल स्तर पर देश का नाम रोशन किया है।
Share this content: