जालंधर 15 मई : मुस्लिम संगठन पंजाब के प्रधान एडवोकेट नईम खान ने आज नगर निगम दफ्तर जालंधर में पंजाब सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष चंदन ग्रेवाल से मुलाकात की और उनके जरिए निगम कर्मचारियों की मांगों को लेकर दिए जा रहे धरने का समर्थन किया और कहा की आज निगम कार्यालय में आम आदमी पार्टी लीडर चंदन ग्रेवाल ने निगम अधिकारियों के साथ धरने पर बैठकर मुख्यमंत्री भगवंत मान व अन्य सियासत दोनों को एक बड़ा संदेश दिया है की हालत जो भी हों, हम पब्लिक और निगम कर्मचारी की हितों के साथ खड़े हैं। हम उनके हितों को हनन होते हुए नहीं देख सकते, हमारे लिए पब्लिक सर्वोपरि है, पार्टी बाद में है। मैं निगम कर्मचारियों का लीडर हूं और उनके हितों के लिए काम करता रहूंगा।
एडवोकेट नईम खान ने कहा की मुस्लिम समाज का संवेदना हर तरह से आपके साथ है और हमेशा रहेगा।
वहीं पंजाब सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन चंदन ग्रेवाल से जब पूछा गया कि आपने अपनी ही सरकार के खिलाफ निगम कार्यालय में धरने पर बैठ गए ?, क्या पार्टी कार्यकर्ता होने के नाते आप पर पार्टी द्वारा कोई एक्शन लिया जा सकता है जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि मैं अपने निगम कर्मचारीयों के साथ खड़ा था और रहूंगा, उनके साथ भेदभाव सहन नहीं करूंगा, पार्टी ने आगे क्या फैसला लेना है यह वक्त की बाताएगा।
Share this content: