Jalandhar : कुलहिंद कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय संयोजक मुहम्मद गुलाब ने आज राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन इकबाल सिंह लालपुरा से विशेष मुलाकात की और पंजाब के अल्पसंख्यकों की समस्याएं उठाईं। उन्होंने मांग की कि पंजाब में रहने वाले मुस्लिम, ईसाई, जैन, बौद्ध सहित अल्पसंख्यकों को अपने जाती प्रमाण पत्र बनाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही केंद्र सरकार के अल्पसंख्यक विभाग से छात्रवृत्ति फंड भी नहीं मिल रहा है जिससे पंजाब में पढ़ने वाले बच्चों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मुहम्मद गुलाब ने मांग की कि केंद्र सरकार पंजाब के अल्पसंख्यकों को विशेष रियायत देते हुए बेघर लोगों को घर उपलब्ध कराते हुए उच्च शिक्षा के लिए ब्याज मुक्त ऋण प्रदान करे।
मोहम्मद गुलाब की मांग पर चेयरमैन लालपुरा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार अल्पसंख्यकों का पूरा ख्याल रखती है और सभी नागरिकों को उनके अधिकार समय पर दिए जाते हैं ! उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार अल्पसंख्यकों के साथ धक्का कर रही है और केंद्र द्वारा दिए जाने वाले फंड को योग्य लोगों को नहीं दे पा रही है! इकबाल सिंह लालपुरा ने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार द्वारा दिए गए फंड का सारा रिकार्ड पंजाब सरकार से मांगा जाएगा।
Share this content: