नई दिल्ली। देश के स्टार खिलाड़ी रहे ओलिंपियन बहादुर सिंह सग्गू को एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया का नया प्रधान नियुक्त किया गया है। 7 जनवरी को एएफआई की एनुअल जनरल मीटिंग में उनके नाम की घोषणा की गई है। 51 वर्षीय बहादुर सिंह सग्गू ने अपने समय में कई रिकॉर्ड कायम किए है। उन्हें लंबे समय तक एथलेटिक्स में पंजाब और देश का नाम इंटरनेशनल स्तर पर रोशन किया है। बहादुर सिंह साल 2002 एशियन गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट है और उन्होंने साल 2000 सिडनी और 2004 ग्रीस ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। भारत सरकार की तरफ से उन्हें साल 2006 में पूर्व राष्ट्रपति श्री एपीजे अब्दुल कलाम की तरफ से सम्मानित भी किया जा चुका है। गौर है कि मौजूदा दौर में बहादुर सिंह सग्गू पंजाब पुलिस में एसएसपी पद पर तैनात है। उन्होंने लंबे समय तक पंजाब पुलिस में सेक्रेटरी स्पोर्ट्स का पदभार संभाला और उनके कार्यकाम में पंजाब पुलिस की टीमों ने नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर पंजाब पुलिस और सूबे का नाम रोशन किया है। बहादुर सिंह सग्गू इस पद के लिए सशक्त दावेदार थे उनके एएफआई के प्रधान बनने के बाद यहां पंजाब के एथलीट्स को फायदा होगा वहीं देश भर में एथलेटिक्स करने वाले खिलाड़ियों को भी इसका पूरा लाभ मिलेगा क्योंकि वह खुद इंटरनेशनल स्तर के खिलाड़ी रहे है और उन्हें पता है कि खिलाड़ियों को कहां मदद की जरूरत होती है और एक खिलाड़ी को किस तरह से तैयार किया जाता है।
Share this content: