प्लेसमेंट कैंप के दौरान 21 उम्मीदवारों को रोजगार के लिए शॉर्टलिस्ट किया

0
36

जालंधर

जिला प्रशासन के सहयोग से आज जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो द्वारा आयोजित प्लेसमेंट कैंप में 21 उम्मीदवारों को रोजगार के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो के उपनिदेशक गुरमेल सिंह ने बताया कि ब्यूरो दफ़्तर में आयोजित कैंप में सोलर फर्स्ट एनर्जी, पेस्ट कंट्रोल एश्योरेंस एवं सर्विस सेंटर के 39 उम्मीदवारों ने भाग लिया, जिनमें से 21 युवाओं को रोजगार के लिए सूचीबद्ध किया गया।
उन्होंने कहा कि जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो समय-समय पर ऐसे प्लेसमेंट कैंप आयोजित कर युवाओं को रोजगार पाने में मदद करता है। उन्होंने जिले के युवाओं से रोजगार के अधिक अवसरों का लाभ उठाने और ब्यूरो द्वारा आयोजित प्लेसमेंट कैंप में अधिक से अधिक भाग लेने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए दफ़्तर के हेल्पलाइन नंबर 90569-20100 पर संपर्क किया जा सकता है।

Share this content:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here