जालंधर – पिछले कुछ दिनों से नवयुक्त अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष बारी सलमानी के बनने पर मुबारक बाद का उन के निवास पे सिलसिला चल रहा है, वही जमीनी स्तर पर लोगों के दुख सुख में शामिल होने वाले आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मोहम्मद अकबर अली ने फूलों का गुलदस्ता पेश करके मुबारकबाद दी। पत्रकार सहयोगी से बात करने के दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब भागवंत मान ने बारी सलमानी जैसे ईमानदार मेहंती कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी देकर जमीनी सत्र पर काम कर रहे हर मेहंती ईमानदार कार्यकर्ताओं का जो मान बढ़ाया है वह हकीकत में काबिले तारीफ है इस मौके पर नवयुक्त अध्यक्ष बारी सलमानी ने कहा कि मुझे इस मकाम पर पहुंचाने में जहां हमारे राष्ट्रीय संयोजक आदरणीय अरविंद केजरीवाल जी पंजाब मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान जी एवं तमाम सीनियर लीडर साहिबान का शुक्रगुजार हूं वही खास तौर पर अपने सियासी रहनुमा आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रभारी डॉ संजीव पाठक जी एवं राज्यसभा मेंबर राघव चड्ढा जी का भी शुक्रगुजार हूं उन्होंने कहा कि मैं पार्टी द्वारा दिए हुए इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को बाखूबी ईमानदारी के साथ निभाऊंगा एवं पार्टी को मजबूत करने के लिए संभव कोशिश भी करता रहूंगा इस मौके पर अकबर अली के साथ उनके साथी मुस्लिम नेशनल फ्रंट पंजाब के उपाध्यक्ष सलीम अहमद एवं राष्ट्रीय सलमानी जमात के राष्ट्रीय प्रधान आकिब जावेद सलमानी खास तौर पर उपस्थित थे।
Share this content: