Jalandhar, 20
पंजाब वक्फ बोर्ड की तरफ से लगातार लोगों की मुख्य डिमांड को पूरा करने हुए उन्हें कब्रिस्तान रिजर्व किए जा रहे है। बुधवार को जालंधर व लुधियाना में अलग-अलग संस्थाओं को कब्रिस्तान रिजर्व कर उन्हें कागजात सौंपे गए। लुधियाना के नूरवाला में मुस्लिम समुदाय की तरफ से पिछले 20 सालों से कब्रिस्तान की डिमांड की जा रही थी लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुअा। करीब 4 महीने पहले स्थानीय इंतजामिया कमेटी की तरफ से पंजाब वक्फ बोर्ड के एडमनिस्ट्रेटर एमएफ फारुकी आईपीएस एडीजीपी के साथ मुलाकात करते हुए अपनी समस्या के बारे में बताया जिसके बाद उन्होंने सोसायटी के अाह्वान पर 21 कनाल 15 मरले का कब्रिस्तान रिजर्व किया है। प्रधान अब्दुल मलिक त्यागी ने बताया कि उक्त जगह पर कई तरह की लिटिगेशन चल रही थी और इस पर पुरानी लीज के तहत अवैध कब्जा भी किया गया था। लेकिन एमएफ फारुकी ने स्थानीय लोगों की मुश्किलों को समझते हुए इसे फौरन रिजर्व किया है। इस लिए स्थानीय लोग बुधवार को उनका अाभार व्यक्त करने के लिए पहुंचे। इस मौके पर प्रधान अब्दुल मलिक त्यागी, हिफाजूर रहमान त्यागी, अब्दुल्लाह अंसारी, तमन्ना अंसारी, सनाल्लाह शेख, अब्दुल गफ्पार कासमी मौजूद रहे।
वहीं जालंधर में भी गांव वरियाणा के पास मुस्लिम समुदाय की मांग पर उन्हें 5 कनाल का बड़ा कब्रिस्तान रिजर्व किया गया है। इस मौके पर शेरदीन मोहम्मद ने बताया कि लंबे समय से उनकी डिमांड थी कि इलाके के मुस्लिम समुदाय को कब्रिस्तान दिया जाए। जिसे लेकर वह पिछले दिनों एमएफ फारुकी एडीजीपी से मिले थे। अब उन्हें कब्रिस्तान रिजर्व किया गया है। उन्होंने बताया कि जलद इसकी बाउंड्रीवाल का काम पुरा किया जाएगा। बुधवार को पंजाब के अलग-अलग जिलों से बड़ी संख्या में अपनी मांगों को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोग मिलने के लिए पहुंचे।
Share this content: