जालंधर
आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने स्वीप मोबाइल वैन चलाई गई जिसने मंगलवार को करतारपुर और आदमपुर विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न इलाकों में लोगों को वोट देने का अधिकार और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की कार्यशैली के बारे में जागरूक किया।इस संबंधी अधिक जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी विशेष सारंगल ने बताया कि इस स्वीप मोबाइल वैन के लिए जिले के महत्वपूर्ण स्थानों की पहचान करके रूट प्लान तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि यह वैन अब तक विधानसभा क्षेत्र जालंधर सेंट्रल, जालंधर नॉर्थ, जालंधर वेस्ट के विभिन्न क्षेत्रों को कवर कर चुकी है। उन्होंने आगे बताया कि आने वाले दिनों में यह वैन विधानसभा क्षेत्र नकोदर, फिल्लौर, शाहकोट और जालंधर छावनी के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचेगी।
उन्होंने बताया कि 20 दिसंबर को यह वैन विधानसभा हलका नकोदर, 21 दिसंबर को फिल्लौर, गोराया हलका, 22 दिसंबर को शाहकोट हलका और 23 दिसंबर को जालंधर कैंट कैंट और दीप नगर में पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि स्वीप मोबाइल वैन का मुख्य उद्देश्य जिले के अधिक से अधिक लोगों को मतदान के अधिकार के महत्व और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की कार्यप्रणाली के बारे में जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि इस मोबाइल वैन में एक वोटिंग मशीन भी रखी गई है ताकि मतदाताओं को वोटिंग मशीन के उपयोग और उसकी कार्यशैली के बारे में जानकारी दी जा सके। इस अवसर पर चुनाव तहसीलदार सुखदेव सिंह , सहायक नोडल अधिकारी (स्वीप) डा.सुरजीत लाल भी मौजूद थे।
Share this content: