स्थानीय निकाय मंत्री एवं ए.डी.जी.पी फारूकी ने ईदगाह और मस्जिद कमेटियों को बरीयल वैन सौंपी

0
28

जालंधर

स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह और ए.डी.जी.पी एम.एम फारूकी जो पंजाब वक्फ बोर्ड के प्रशासक का पद भी संभाल रहे है ने मंगलवार को जिले की ईदगाह और मस्जिद समितियों को दो बरीयल वाहन सौंपे।

इस मौके पर पंजाब वक्फ बोर्ड के सी.ई.ओ. लतीफ अहमद भी मौजूद थे।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंजाब वक्फ बोर्ड द्वारा इस वैन को देना एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि यह वैन उन लोगों के लिए मददगार साबित होंगी जिन्हें शहर से दूर स्थित कब्रिस्तानों तक शव ले जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार मुस्लिम समुदाय के कल्याण के लिए वचनबद्ध है और राज्य में सभी मस्जिदों के विकास और कब्रिस्तानों के संभाल के लिए फंड जारी किए जा रहे है।
इस बीच, एम.एम. फारूकी ने कहा कि ऐसी कुल सात वैन राज्य के प्रमुख शहरों को दी जाएंगी और पहले चरण में दो वैन आज सौंपी गई है। उन्होंने पंजाब वक्फ बोर्ड द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में भी बताया और कहा कि वक्फ बोर्ड की कार्यप्रणाली में लगातार सुधार किए जा रहे है।
इस मौके पर अस्टेट अधिकारी शकील अहमद, जमील अहमद, अमजद खान, नईम खान आदि भी मौजूद रहे।

Share this content:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here