फुलकारी वुमन अॉफ जालंधर की तरफ से एलपीयू में नाटक ‘वन ऑन वन’ का आयोजन

0
109

रजित कपूर ने टीवी सीरियल ‘व्योमकेश बक्शी’ मे प्रमुख किरदार के रूप में दर्शकों पर अपने अभिनय की अमिट छाप छोड़ी थी। उनके प्रोडक्शन लेबल रेज प्रोडक्शन बाय रजित कपूर, के अंतर्गत नाटक ‘वन ऑन वन’ का आयोजन फुलकारी वुमन अॉफ जालंधर द्वारा एलपीयू के शांति देवी मित्तल ऑडिटोरियम मे किया गया। शहर में थियेटर को चाहने वालो के लिए एक बेहद बेहतरीन नाटक का मंचन किया गया। रजित कपूर द्वारा निर्मित व अभिनीत इस नाटक में आठ कहानियां थी, जिसमें अजीतेश गुप्ता, शिखा तलसानिया, सोहराब अर्देशीर, बृजेश हर्ज़ी, जफर कराची वाला व शिवानी टंकसाले सरीके कलाकार शामिल रहे। यह नाटक संजीदगी, हास्य व व्यंग्य का अत्यंत सुंदर समावेश था, जिसने समा बांधते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। एक कहानी के समाप्त होते ही दर्शक उत्सुकता से अगली का इंतजार कर रहे थे। नाटक ने अत्यंत सटीक रूप से समाज के उन पहलुओं को प्रदर्शित किया जिसके बारे में जानते तो हम सब हैं किन्तु अक्सर नजर अंदाज़ कर देते हैं। इस मौके पर 800 से अधिक दर्शकों से खचाखच भरे ऑडिटोरियम में इस नाटक को दिखाया गया। इस मौके पर अशोक मित्तल राज्यसभा सांसद व वाइस चांसलर, रश्मि मित्तल मौजूद रहे।

IMG-20230422-WA0122-1024x682 फुलकारी वुमन अॉफ जालंधर की तरफ से एलपीयू में नाटक ‘वन ऑन वन’ का आयोजन

Share this content:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here