डीपीएस अकादमी ने लगातार दूसरे मैच में जीत हासिल की

0
104
IMG-20230416-WA0020 डीपीएस अकादमी ने लगातार दूसरे मैच में जीत हासिल की

साबी प्रीमियर लीग में रविवार को साबी इलेवन वर्सेज डीपीएस इलेवन टीम के बीच लीग का सैकेंड टी-20 क्रिकेट मैच खेला गया। होशियारपुर में खेले इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साबी इलेवन की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 154 स्कोर बनाए, टीम की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे करनवीर ने 40, पुलकित ने 30, हरमन ने 35, करन सैनी ने 25, जनक ने 15, हैप्पी ने 10 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में विवेक, शिवांश और अाशू ने 2-2, जतिन सहोता ने 1 विकेट हासिल की। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीपीएस क्रिकेट अकादमी की टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया और 18.5 ओवरों में 6 विकेट के नुकासन पर 155 स्कोर बनाकर जीत हासिल की। जिसमें बल्लेबाजी करने उतरे अादित्य प्रताप ने सर्वाधिक 40, हिमांशू ने 40, मनी ने 7, रिधम ने 13 और ईश राव ने 37 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में जनक, साहिल, चावला, साबी ने 1-1 विकेट हासिल की। इस लीग में कुल 10 टीमें 2 पुल में खेल रही है। डीपीएस अकादमी की टीम ने लगातार दूसरे मैच में जीत हासिल कर अपने पूल में पहला स्थान हासिल किया। कोच अजय जोशी ने बताया कि सभी खिलाड़ी अपना बेहतर प्रदर्शन कर रहे है और उम्मीद है कि अाने वाले दिनों में हम और मैच जीतेंगे।

Share this content:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here