जालंधर। शिव नृत्य केंद्र की संचालिका इंदु शर्मा की ओर से कल जालंधर लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के शांति देवी मित्तल ऑडिटोरियम में स्टार ऑफ जालंधर सीजन 4 के तहत डांस एवं मॉडलिंग का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिस में अलग-अलग वर्ग के बच्चों के लिए नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन नृत्य केंद्र की संचालिका श्रीमती इंदु शर्मा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का आग़ाज़ मुख्य अतिथि डॉ मिक्की वर्मा और डॉ विवेक वर्मा द्वारा ज्योति प्रज्वलित कर किया गया ।इस कार्यक्रम में मुख्य मेहमान मिस आयूषी जैन विनर ऑफ मिसिज़ इंडिया-वन इन मिलियन 2022-23, प्लैटिनम कैटेगरी और बॉलीवुड की प्रसिद्ध गायिका ज्योतिका टांगरी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही । इस नृत्य प्रतियोगिता में (3- 20 साल) के आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने अपनी अद्भुत नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए इस कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए।इस कार्यक्रम मे जालंधर के गणमान्य व्यक्ति डॉ अभिनव आनंद, डॉ श्रुति आनंद, श्रीमान विनीत महाजन ,डॉक्टर शगुन राणा, डॉ विवेक राणा ,डॉक्टर अक्षिता देसाई, डॉक्टर करनवीर सिंह,डॉ विशाल विज, डॉ मुक्ता विज,डॉक्टर निखार महाजन , डॉक्टर नवनीत कौर और श्री अंकुर मरवाहा, श्रीमती भावना जैन, श्रीमती पारूल गुप्ता एवं मीडिया पार्टनर सावंत मदान और उनकी पत्नी वर्तिका मदान समिल्लित हुए। प्रिंसी सेठ एवं मास्टर उर्वशी ने इवेंट में आकर अपना सहयोग दिया। इस कार्यक्रम की समाप्ति राष्ट्रीय गान द्वारा की गई। इस प्रतियोगिता में कुमारी अरुणया , समायरा राणा, कृष्या घई, राजसी खन्ना ,सायरा,साबिया, एशवी जिंदल, सानवी आनंद, राग्या,हर्षिता एंजल, मायरा, अनन्या भारद्वाज , गुनचेत, यशवी गुगलानी अपनी-अपनी कैटेगरी में टॉप किया और गौरीका जोशी को स्टार ऑफ जालंधर सीजन 4 का टाइटल घोषित किया गया और और 5100 का कैश प्राइज दिया गया. इस प्रतियोगिता में 80 बच्चों से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया, लोगों ने इस शो को बहुत पसंद किया।
Share this content: