जालंधर फुटबाल चौक के नजदीक स्पोट्र्स मार्किट में स्थित झंडियां वाला पीर की दरगाह पर भक्तों की ओर से बाबा जी का 73वां वार्षिक मेला श्रद्धापूर्वक मनाया गया। मेले में पंजाब भर से आये कई नामी कव्वालों ने अपनी गायकी से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया। इस अवसर पर आरके क्रिकेट हाउस द्वारा पूरी शोले, कढ़ी चावल ,हलवा पूरी ,चना भटूरा इत्यादि लंगरो का आयोजन श्रद्धालुओं के लिए किया गया। इस मौके पर लंगर आयोजक राकेश नायक ने बताया राकेश नारंग ने बताया कीरत पिछले कई वर्षों से बाबा जी के मेले के दौरान विभिन्न प्रकार के लंगर का आयोजन करते हैं उन्होंने कहा कि बाबा जी के मेले में दूरदराज से लोग हाजिरी भरने आते हैं श्रद्धालुओं को किसी प्रकार का कष्ट ना हो इसलिए वह हर बार लंगर का आयोजन करते हैं। इस अवसर पर जालंधर सेंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा ने बाबा जी के दरबार में हाजिरी लगाई व लंगर में सेवा निभाई।
इस अवसर पर राकेश नारंग, चन्द्र चोपड़ा, नितिन नारंग, नरिंदर नन्दन, पुनीत नारंग, धवल खन्ना, शौर्य नारंग, राध्य नारंग, लव विज, happy , रमेश सभरवाल ,परमजीत सिंह, संदीप, शाम लाल, सन्नी, बंटी, लाल देव व अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे।
Share this content: