Thursday, September 19, 2024
Google search engine
HomeNationalपंजाब से हज पर गए हाजियों की हालत बद से बद्द्तर -मुहम्मद...

पंजाब से हज पर गए हाजियों की हालत बद से बद्द्तर -मुहम्मद गुलाब

- कहा- सरकारें पंजाब के हाजियों को सुविधाएं प्रदान कर उनकी "हज" यात्रा को सुचारू ढंग से करवाने में मदद करें

लुधियाना – मुस्लिम भाईचारे की धर्मिक यात्रा “हज” करने में इस वर्ष पंजाब सरकार व विदेश मंत्रालय (केंद्र सरकार) की नालायकियों के कारण हाजियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मक्का मदीना (सऊदी अरब) में पंजाब के हाजियों के ठहरने के लिए ऐसे स्थान पर प्रबंध किया गया है जो “मक्का मदीना” से करीब चार-पाँच किलोमीटर की दूरी पर है और वहां से आने -जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का भी कोई विशेष प्रबंध नहीं है व जिन होटलों में ठहराया गया है उनके हालत बद्द्तर है। इन होटलों में 294 हाजियों को एक -एक कमरे में 6-6 हाजियों को ठहराया गया है और तीन कमरों के हाजियों के लिए मात्र 6 पखाने (शौचालय) है। उक्त विचारों का प्रगटावा पंजाब सरकार के पूर्व वाइस चेयरमैन,बैकफिंको व प्रदेश कांग्रेस के डेलीगेट मुहम्मद गुलाब ने मुस्लिम भाईचारे की एक विशेष बैठक में करते हुए कहा कि पंजाब सरकार की नालायकियों के कारण हाजियों को अपनी हज (धार्मिक यात्रा) पूरी करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि पंजाब प्रदेश हज कमेटी के नुमाइंदे को यात्रा का पूरा प्रबंध देखना होता है। जब हाजियों को यात्रा पर भेजा जाता है तो सबसे पहले कमेटी के नुमाइंदे यह सुनिश्चित करते है कि यात्रा जाने वाले हाजियों के रहने का उचित प्रबंध हो और आने -जाने के लिए ट्रांसपोर्ट की सुविधा हो जिससे हाजियों को परेशानी का सामना न करना पड़े। नुमाइंदे की रिपोर्ट मिलने के पश्चात ही हज कमेटी जगह को पास करती है परन्तु इस बार हज कमेटी ने अपनी जम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से नहीं निभाया जिसका खामियाज़ा पंजाब के हाजियों को उठाना पड़ रहा है। मुहम्मद गुलाब ने कहा कि पहले तो इस बार सब्सिडी खत्म कर दी गई है ,दूसरा हाजियों से पूरे पैसे वसलूने के बाद भी सुविधाएँ प्रदान नहीं की जा रही जो हाजियों के साथ धोखा है। ऐसा प्रतीत होता है कि पंजाब सरकार द्वारा बनाई गई हज कमेटी के नुमाइंदे की तरफ से सिर्फ खानापूर्ती की गई है। मुहम्मद गुलाब ने पंजाब व केंद्र सरकार के विदेश मंत्रालय को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब अन्य राज्यों के हाजियों को उत्तम सुविधाएँ मुहैया करवाई जा रही है तो पंजाब (मलेरकोटला) के हाजियों के साथ सौतले जैसे व्यवहार क्यों किया जा रहा है ? उन्होंने माँग की है कि सरकारों को चाहिए कि पंजाब के हाजियों को सुविधाएं प्रदान कर उनकी धार्मिक यात्रा को निर्विघ्न संपूर्ण करने में सहयोग किया जाए। इस बैठक में हाफिज मोहम्मद इज़हार,मौलाना मोहम्मद महताब,हाफिज मोहम्मद अनास,मोहम्मद नियाज़,मोहम्मद मेहरबान,मोहम्मद सलीम,मोहम्मद इमरान,मोहम्मद शोयब,मुहम्मद मुज़इयन आदि उपस्थित थे।

Share this content:

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments