Jalandhar –
सोशल मीडिया का बहुत महत्त्व है इसे सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो सोशल मीडिया के माध्यम से बहुत बड़े काम आसान किए जा सकते हैं ऐसे ही एक मामले में ट्रेन मैनेजर बृजेश कुमार जो 12920 मालवा एक्सप्रेस में थे उनकी सजगता से स्टेशन सुप्रिडेंट की बुजुर्ग मां को परिवार से मिलवाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई ट्रेन मैनेजर बृजेश ने बताया किसुबह जब में 12920 ट्रेन के लेकर कटरा स्टेशन से चलने लगी तो एक माता जी मेरी पास आकर मदद मांगी और अपने को भोला नाथ स्टेशन मास्टर संगोली महाराष्ट्र जी की माता जी बता रही थी और उनके पास न तो कोई मोबाइल , न ही कोई नंबर और न ही पैसे तो कुछ नही था। मैन अपने एक साथी धीरज कुमार SS BEAS की मदद से स्टेशन मास्टर के व्हाट्सएप ग्रुप और AIGC के ग्रुप में मैसेज करवाया और अगले 30 मिनट में पंडरपुर महाराष्ट्र के स्टेशन मास्टर भाइयो का फ़ोन आने लगा और राज कुमार एसएस कटरा ने रेलवे announcement system कर माध्य्म से भोला नाथ जी को भी हम लोगों ने खोज लिया और संगोली महाराष्ट्र के एसएस एसएन सिंह के माध्यम से उनके परिवार के अन्य सदस्यों से भी बात हो गयी। अंततः हमने एसएस पठानकोट के माध्यम से माता जी को उनके परिवार से मिला दिया।
सोशल मीडिया बहुत ही अच्छी है बस हमें इसका प्रयोग ठीक से करें । ये पूरे दुनिया को एक मोबाइल में ला देती है। मै धीरज, राज कुमार और SN सिंह का बहुत आभार प्रकट करता हु जिन्होंने मुझे एक माता को उनके परिवार से मिलाने में मदद की।
Share this content: