Thursday, September 19, 2024
Google search engine
HomeNationalमुस्लिम संगठन पंजाब ने सांसद हरभजन सिंह से की मुलाकात, ईदगाह की...

मुस्लिम संगठन पंजाब ने सांसद हरभजन सिंह से की मुलाकात, ईदगाह की डेवलपमेंट को लेकर सौंपा ज्ञापन

जालंधर
मुस्लिम संगठन पंजाब की तरफ से शुक्रवार को सांसद व क्रिकेट हरभजन सिंह के साथ मुलाकात की। जिसमें संगठन के सूबा प्रधान एडवोकेट नईम खान व फाइनांस सेक्रेटरी जब्बार खान मौजूद रहे। नईम खान ने बताया कि संगठन की तरफ से मुस्लिम समुदाय की मांगों को प्रमुख्ता के साथ उठाया जा रहा है और जालंधर शहर की सबसे बड़ी ईदगाह की डेवलपमेंट को लेकर वह सांसद हरभजन सिंह को मिले। इस दौरान उन्होंने ईदगाह में हाईमस्ट एलईडी लाइट प्रोजेक्ट और बारिश के पानी की संभाल के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को लगाने की एप्लीकेशन उन्हें सौंपी। उन्होंने बताया कि जालंधर की ईदगाह सूबे की सबसे बड़ी ईदगाह में शुमार है। यहां पर अकसर बड़े धार्मिक सम्मेलन होते है और इस बार ईद में मुख्यमंत्री भगवंत मान भी पहुंचे थे जिन्होंने ईदगाह की डेवलपमेंट के का एलान भी किया है। उन्होंने कहा कि अकसर रमजान के दिनों में यहां पर रौशन की उचित प्रबंध ना होने के चलते लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा बारिश के पानी की संभाल के लिए भी रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को लगाना अनिवार्य है जिससे पानी की बचत की जा सके। इस दौरान सांसद हरभजन सिंह ने भरोसा दिलाया कि वह जलद संगठन की इस मुख्य मांग को पुरा करने के लिए डीसी जालंधर को चिट्ठी लिखेंगे। उन्होंने बताया कि वह जालंधर सहित अन्य जिलों में लगातार डेवलपमेंट के लिए एमपी लैंड फंड जारी कर रहे है। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान और डेवलपमेंट के लिए वह हमेशा तैयार है। इस मौके पर विक्रम सिद्धू व अन्य सदस्य मौजूद रहे। 

Share this content:

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments