जालंधर के पॉश इलाके में सैलून पर महिला से अभद्रता का आरोप, पुलिस ने हिरासत में लिया, हुआ राजीनामा

0
28

जालंधर: शहर के एक पॉश इलाके में शास्त्री मार्केट चौक के पास सैलून मैं काम करने वाले एक युवक पर सैलून में आई महिला से अभद्र व्यवहार करने का गंभीर आरोप लगा है। यह घटना शनिवार को हुई, जब महिला ने सैलून में हंगामा किया और पुलिस को सूचना दी।
पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि सैलून में युवक ने सर्विस के दौरान उसे कई बार गलत तरीके से स्पर्श (टच) किया। जब महिला ने इसका विरोध किया, तो युवक ने आगे से उसके साथ गंदी शब्दावली का इस्तेमाल किया। इसके बाद महिला ने तुरंत पुलिस को बुलाया।
सूचना मिलते ही थाना तीन की पुलिस मौके पर पहुँची और सैलून मालिक को हिरासत में ले लिया।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस कार्रवाई के दौरान सैलून मालिक का राजीनामा करवाने के लिए कुछ स्थानीय नेता और वोट बटोरने वाले लोग मौके पर पहुँच गए। इन नेताओं पर महिला पर राजीनामा करने का दबाव बनाने का आरोप है। महिला ने अंततः आरोपी युवक से राजीनामा कर लिया, जिसके बाद सैलून मालिक को रिहा कर दिया गया।

Share this content:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here