पंजाब, 26 अगस्त 2025। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब के सभी स्कूलों में 30 अगस्त तक छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। मुख्यमंत्री मान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि पिछले कई दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है और मौसम विभाग ने आगे भी भारी बारिश का अनुमान जताया है। इसी को देखते हुए प्रदेश के सभी सरकारी और निजी प्राइमरी, सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी स्कूल 27 अगस्त से 30 अगस्त तक बंद रहेंगे।
– भारी बारिश से सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया निर्णय
मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर सरकार ने बच्चों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए यह कदम उठाया है। लगातार हो रही बारिश और बाढ़ की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है ताकि बच्चों को किसी भी तरह की असुविधा और खतरे से बचाया जा सके।
Share this content:


