पंजाब कांग्रेस अल्पसंख्यक डिपार्टमेंट के जनरल सेक्रेटरी बने जब्बार खान, मोबीन अहमद खान व महफूज सलमानी बने जिला चेयरमैन

0
106

जालंधर, 17 जून ()
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के अल्पसंख्यक विभाग के पंजाब चेयरमैन दिलबर मोहम्मद खान की सिफारिशों को स्वीकृत देते हुए राष्ट्रीय चेयरमैन और सांसद श्री इमरान प्रतापगढ़ी ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीपीसीसी) जेनरल सेक्रेट्री जब्बार खान को बनाया है जबकि मोबीन अहमद खान और महफूज सलमानी को जिला चेयरमैन नियुक्त किया है इसके अलावा पंजाब। भर से कई चेहरे को लाया गया है।
यह नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू मानी जाएंगी।
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह नियुक्तियां संगठन को जमीनी स्तर पर मज़बूत करने और अल्पसंख्यक समुदायों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही हैं। कांग्रेस पार्टी के इस निर्णय से आगामी चुनावों में पार्टी को नया उत्साह और समर्थन मिलने की संभावना है।

Share this content:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here