जालंधर : ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी माइनॉरिटी डिपार्टमेंट की तरफ से मंगलवार को पंजाब भर के चेयरमैन की घोषणा की, जिसमें जालंधर से कांग्रेस के पुराने नेता मोबीन अहमद को अहम जिम्मेदारी देते हुए जिले का चेयरमैन नियुक्त किया गया है, हालांकि पिछले महीनों जालंधर में ही पंजाब के चेयरमैन मोहम्मद दिलबर खान की तरफ से उन्हें चेयरमैन नियुक्त करने की घोषणा की थी जिसमें पंजाब और केंद्रीय कांग्रेस कमेटी के सीनियर नेता पहुंचे थे। लेकिन मंगलवार को इसकी आधिकारिक रूप से घोषणा करते हुए पत्र जारी किया गया है। यह पत्र ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी माइनॉरिटी डिपार्टमेंट के नेशनल चेयरमैन और सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की अगुवाई में जारी किया गया है। मोबीन अहमद ने कहा कि कांग्रेस की सीनियर लीडरशिप की तरफ से उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है वह उन्हें बाखुभी निभाएंगे। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों की कई समस्याएं हैं जिन्हें अभी तक हल नहीं किया गया है, वह समय-समय पर अपने स्तर पर भी काम करते रहे हैं लेकिन अब पार्टी प्लेटफार्म पर अल्पसंख्यकों की समस्याओं को रखेंगे, आने वाले दिनों में अल्पसंख्यकों की समस्याओं को लेकर जिले के उच्च अधिकारियों को भी मिलकर ज्ञापन सौंपेंगे। उन्होंने अपनी इस नियुक्ति पर नेशनल चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी, पंजाब कांग्रेस कमेटी के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, माइनॉरिटी डिपार्मेंट पंजाब के चेयरमैन मोहम्मद दिलबर खान, जालंधर से सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, विधानसभा में विपक्ष दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा, जालंधर से विधायक बाबा हैनरी, विधायक प्रगट सिंह, पूर्व विधायक राजेंद्र बेरी, कांग्रेस के सीनियर नेता जब्बार खान का आभार व्यक्त किया है।
Share this content: