जालंधर।
जालंधर के बड़े उद्योगपति और हलका सेंट्रल इंचार्ज नितिन कोहली की तरफ से अाप ज्वाइन करने के बाद रविवार को अाशीर्वाद यात्रा निकाल। उन्होंने अपनी इस यात्रा की शुरूअात पंजाब की सबसे पुरानी और एतिहासिक जगह इमाम नासिर से शुरू की। इस मौके पर अल्पसंख्यक कमिशन के चेयरमैन अब्दुल बारी सलमानी भी साथ मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि अाप सभी धर्मों का सम्मानि करती है और सभी वर्गों को साथ लेकर रंगला पंजाब बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इमाम नासिर की दरगाह हमारे लिए अहम है और पंजाब के कई बड़े लोग यहां पर अाकर सजदा करते है। इस लिए अाज नितिन कोहली की तरफ से जो यात्रा शुरू की गई है उसकी शुरुअात भी यहीं से हुई है। उन्होंेने बताया कि सरकार इमाम नासिर दरगाह और काम्पलेक्स की डेवलपमेंट को लेकर बड़ी योजना तैयार कर रही है। इस मौके पर हलका सेंट्रल इंचार्ज नितिन कोहली, अल्पसंख्यक कमिशन चेयरमैन अब्दुल बारी सलमानी, मेयर जालंधर विनित धीर, आम अादमी पार्टी के शहरी सेक्रेटरी रोबिन सांबला, नसीरुद्दीन पीरजादा मौलाना अदनान अाप नेता काकू अाहलूवालिया और हलका पार्षद मौजूद रहे। इसके बाद नितिन कोहली हलका सेंट्रल से संबंधित कई धार्मिक जगहों पर नतमस्तक होने पहुंचे।
Share this content: