chandigarh:
आम आदमी पार्टी की तरफ से पंजाब में संगठन का विस्तार करते हुए पांच प्रदेश उपाध्यक्ष, 9 महासचिव/सचिव और 27 जिला प्रमुख नियुक्त किए हैं। इनमें सबसे अहम जालंधर से दीपक बाली हैं जिनको स्टेट जनरल सेक्रेटरी बनाया गया है दीपक वाली टूरिज्म डिपार्टमेंट के मेंबर भी हैं जालंधर सहित पंजाब में अलग-अलग जिम्मेदारियां निभा रहे हैं, लंबे समय तक पंजाब में कला साहित्य और संगीत के क्षेत्र में काम करते हुए मां बोली पंजाबी का प्रसार देश और विदेश में किया है। उनकी इस नियुक्ति से उनके नजदीकी और पंजाब भर में खुशी की लहर है।



Share this content: