लुधियाना 28 मई () कांग्रेस अलपसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय को-ऑड्रिनेटर मोहम्मद गुलाब ने आज पंजाब के स्पेशल डी.जी.पी ला एन्ड आर्डर अर्पित शुक्ला से मिले और उन्हें एक मांग पत्र देकर पंजाब में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पर तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की। मोहम्मद गुलाब ने पत्र में औद्योगिक शहरों लुधियाना, जालंधर और अन्य क्षेत्रों में आम जनता और खासतौर पर श्रमिक वर्ग के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर गहरी चिंता जताई। उन्होंने बताया कि नशे के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है जिससे पंजाब के हजारों परिवार बर्बाद हो चुके हैं और माताएं रोज अपने बेटों को नशे की लत में खो रही हैं। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ अपराध नहीं बल्कि एक सामाजिक त्रासदी है, जिससे निपटने के लिए सख्त कार्रवाई के साथ-साथ पुनर्वास पर भी जोर देना जरूरी है।

पत्र में यह भी बताया गया कि मजदूरों को हर महीने की 10 और 25 तारीख को जब वेतन मिलता है, तो स्थानीय गिरोह उन्हें दिनदहाड़े लूट लेते हैं और उनके पास अपनी सुरक्षा का कोई साधन नहीं होता। मोहम्मद गुलाब ने कहा कि यह बेहद चिंताजनक स्थिति है क्योंकि यही मजदूर पंजाब की औद्योगिक रीढ़ हैं। इसके साथ ही उन्होंने अवैध देशी हथियारों के बढ़ते प्रचलन को भी एक बड़े खतरे के रूप में चिन्हित किया और बताया कि इन हथियारों के कारण डकैती और हिंसक वारदातें बढ़ रही हैं, जिससे मजदूरों में भय का माहौल है और कई लोग औद्योगिक क्षेत्रों से पलायन करने पर मजबूर हो रहे हैं।
मोहम्मद गुलाब ने मांग की कि नशे और अवैध हथियारों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाए, औद्योगिक इलाकों और मजदूर बस्तियों में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए, मजदूरों के लिए हेल्पलाइन और त्वरित सहायता दल गठित किए जाएं और सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा दिया जाए ताकि जनता का पुलिस पर विश्वास फिर से बहाल हो सके। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग मेहनती और शांतिप्रिय हैं और उनकी सुरक्षा, गरिमा और सम्मान सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है।
Share this content: