जालंधर,। जालंधर के डीएवी कालेज के पास फ्रेड्स कालोनी के में रहने वाली आरूषी शर्मा ने यूपीएससी क्लियर कर शहर का नाम रोशन किया। जालंधर के कैब्रिज स्कूल की छात्रा आरूषी के पिता असीम शर्मा जोकि पेशे से चार्टर अकाउंटेंट है ने बताया कि आरुषी को परिवार की ओर से पूरी स्पोर्ट थी। आरुषी शर्मा ने कहा क उसका सपना है कि वे पंजाब में ही अपनी सेवाएं दे।
पंजाब टूरिज्म एवं कल्चरल बोर्ड के सलाहकार दीपक बाली विशेष तौर पर आरुषी के घर पहुंचकर परिवार को बधाई दी । उन्होने छात्रा को फुलकारी भेंट करके उनका सम्मान किया। उन्होने कहा कि आरुषी जैसे बच्चों को देख दूसरे बच्चों के लिए प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि जालंधर ही नहीं पूरे पंजाब को इस पर मान है। उन्होने कहा कि एक साल की ट्रेनिंग के बाद आरूषी पंजाब में ही सेवाएं देंगी, क्योंकि उसने आपना केडर भी पंजाब ही भरा है।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आरुषी ने यूपीएससी क्लियर करके यह साबित कर दिया है कि अगर इरादे मजबूत हो तो मंजिल दूर नहीं। उन्होंने कहा कि पेशिंस, डिसीप्लेन और कंटीन्यूटी यही तीन चीजें सफलता की कुंजी है। मन न लगे तब भी पढ़ों। यही आपको सक्सेस होने में सबसे बड़ी मदद करेगा। इस अवसर पर दीपक बाली के साथ आरूषी शर्मा के माता-पिता के अलावा चार्टर अकाउंटेट संदीप शर्मा भी मौजूद थे।
Share this content: