जालंधर। मोदी सरकार की तरफ से वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ पंजाब भर से रोष प्रदर्शन खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को जमीयत उलेमा-ए-हिंद की अगुआई में तीखा रोष प्रदर्शन किया गया। खांबड़ा में मस्जिद ए कुबा में संगठन के प्रधान मोहम्मद मजहर अालम मजाहिरी की तरफ से सैकड़ों लोगों के साथ पूतला फूंक प्रदर्शन किया। मजहर अालम ने कहा कि साल 2014 से ही केंद्र की मोदी सरकार देश में हिंदू-मुस्लिम की नफरत भरी राजनीति कर रही है और उनकी तरफ से मुस्लिम समुदाय को हमेशा से टार्गेट किया जा रहा है। वक्फ संशोधन बिल भी इसी कड़ी का हिस्सा है। उन्होंेने कहा कि बीजेपी सरकार तो मुस्लिम समुदाय के खिलाफ काम कर ही रही है लेकिन मुस्लिम समुदाय को उम्मीद थी कि बिहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार, अांध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू, लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान की तरफ से भी मुस्लिम समुदाय की पीठ में छूरा मारा गया है। जबकि करोड़ों लोगों की तरफ से इन तीनों पार्टी प्रमुख के साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर काम किया गया है। बिहार में बड़ा वर्ग नितिश कुमार के साथ खड़ा है, लेकिन बिल का समर्थन करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण मामला है। जिसके रोष स्वरुप शुक्रवार को नितिश कुमार, चंद्र बाबू नायडू और चिराग पासवान का पूतला फूंक प्रदर्शन किया गया है।
मजहर अालम ने कहा कि अाने वाले दिनों में पंजाब से मुहिम शुरू की जाएगी जिसमें मुस्लिम समुदाय को बिहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार, चंद्र बाबू नायडू और चिराग पासवान के खिलाफ जागरुक किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व वक्फ बोर्ड मैंबर मोहम्मद कलीम अाजाद व अन्य बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे।
Share this content: