पूर्व विधायक दलवीर गोल्डी की कांग्रेस में दोबारा से वापसी

0
272

चंडीगढ़ – कांग्रेस के पूर्व विधायक दलवीर गोल्डी की शनिवार को कांग्रेस में दोबारा से वापसी हुई है। पंजाब कांग्रेस के इंचार्ज भूपेश बघेल की तरफ से दलवीर गोल्डी को कांग्रेस में दोबारा से शामिल कराया गया। इस मौके पर पंजाब कांग्रेस प्रधान राजा वडिंग और विधानसभा में विपक्षीय दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा भी मौजूद रहे, गौर है कि यूथ कांग्रेस से लेकर विधायक बनने तक दलवीर गोल्डी ने कांग्रेस में अहम भूमिका निभाई है। लेकिन पिछले सालों उन्होंने आम आदमी पार्टी को ज्वाइन किया लेकिन अब फिर से उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा है। उनकी कांग्रेस पर वापसी को लेकर काफी विवाद रहा था साल 2017 में विधानसभा चुनाव में दलवीर गोल्डी ने धुरी सीट पर आम आदमी पार्टी के जसबीर सिंह जस्सी को 2838 वोट से हराकर जीत हासिल की थी।

Share this content:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here