पंजाब पुलिस के खिलाड़ियों के लिए भी चैस कंपीटीशन के लिए पंजाब एसोसिएशन के साथ मिलकर काम करेंगे : एमएफ फारुखी
डिस्ट्रिक्ट जालंधर चैस एसोसिएशन की तरफ से पंजाब चैस एसोसिएशन की अगुअाई में जारी अंडर-17 नेशनल चैस कंपीटीशन में अाठवें चरण के मुकाबले करवाए गए। डेविएट में जारी चैस कंपीटीशन में मुख्य मेहमान के रुप में आईपीएस एमएफ फारूकी एडीजीपी पंजाब अार्मड की तरफ से शिरकत की गई। उन्होने चैस बोर्ड पर पहली चाल चलने के साथ ही मुकाबलों की शुरूअात करवाई। एमएफ फारुखी ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि जब वह सिविल सर्विसिज की तैयारी करते थे तो उन दिनों में चैस खेला करते थे, क्योंकि चैस खेलने से दिमांग की काफी कसरत होती है और साथ ही संतुलन बना रहता है। इस दौरान उन्होने इच्छा जताई कि वह पंजाब चैस एसोसिएशन के साथ मिलकर पंजाब पुलिस के खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरीन चैस टूर्नामेंट अायोजित करें। इस मौके पर मनदीप तिवाड़ी प्रधान विद्या भारती स्कूल, डॉ. राजीव दुग्गल, पंजाब एसोसिएशन के प्रधान मुनीश थापर राजेश दुग्गल चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर, शुभम दुग्गल प्रेजिडेंट डिस्ट्रिक चैस एसोसिशन सहित रोहित घई, चीफ आर्बिटर इंटरनेशन अमित शर्मा, डिप्टी चीफ आर्बिटर इंटरनेशन वरुण कुमार, लाइव गेम इंचार्ज सौंदरा मूर्थी मौजूद थे।
परिणा :
मृतिका मल्लिक पश्चिम बंगाल ने राजन्य दत्ता के साथ पश्चिम बंगाल, वेलपुला सरयू तेलंगाना ने दिल्ली की साची जैन, स्नेहा हेल्डर पश्चिम बंगाल ने महाराष्ट्र की सन्निधि भट, त्रिपुरा की अर्शिया दास ने बिहार की मरियम फातिमा के साथ ड्रॉ खेला।
कैंडिडेट मास्टर मयंक चक्रवर्ती असम ने अस्वथ एस तमिलनाडु को हराया, अजय संतोष उत्तर प्रदेश ने दक्षिण अरुण तमिलनाडु को हराया, फिडे मास्टर हर्षद एस तमिलनाडु ने जानी कुशल आर गुजरात को हराया, पृथ्वी सिंह उत्तर प्रदेश ने विग्नेश अद्वैत तेलंगाना को हराया, अर्णव माहेश्वरी तमिलनाडु ने माधवन आर केरल के साथ ड्रॉ खेला। अनुष्का विक्रम दिल्ली ने दक्षिता कुमावत राजस्थान को हराया।
Share this content: