CM मान से चेयरमैन बारी सलमानी की मुलाकात, ईद की बधाई और WAQF संशोधन बिल पर लोकसभा में आप के स्टैंड पर किया आभार

0
363

जालंधर : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज विशेष रूप से जालंधर पहुंचे जहां एक मंच पर उनका स्वागत अल्पसंख्यक आयोग पंजाब के चेयरमैन अब्दुल बारी सलमानी ने किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भगवान मान ने अब्दुल बारी सलमानी को ईद की मुबारकबाद दी। वहीं अब्दुल बारी सलमानी ने वक्फ संशोधन बिल पर आम आदमी पार्टी की ओर से लोकसभा में जिस तरह से वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ स्टैंड जताया हैं उस पर मुसलमानों की हिमायत करने पर शुक्रिया अदा किया।

IMG-20250403-WA0022-1-768x1024 CM मान से चेयरमैन बारी सलमानी की मुलाकात, ईद की बधाई और WAQF संशोधन बिल पर लोकसभा में आप के स्टैंड पर किया आभार

बारी सलमानी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के लोकसभा सांसद गुरमीत सिंह meet hayer ने इस बिल को पूरी तरह से एक्सपोज किया है। यह बिल मुसलमान के खिलाफ है जिसे आम आदमी पार्टी ने डटकर विरोध किया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री के चीफ सेक्रेटरी KAP SINHA, डीजीपी पंजाब गौरव यादव वह अन्य बड़ी संख्या में प्रशासनिक पुलिस अधिकारी और आप के सीनियर नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री बलकार सिंह विधायक अमन अरोरा मौजूद रहे।

Share this content:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here