ईदगाह में 9:00 बजे होगी ईद-उल-फितर की नमाज, देखें किसी मस्जिद में कितने बजे होगी नमाज

0
179

जालंधर : रमजान का पाक महीना अंतिम चरण में है। देश भर में ईद उल फितर की तैयारी जोरों पर है म। मस्जिद प्रबंधक कमेटियों की तरफ से ईद की नमाज को लेकर तैयारियां मुकम्मल की जा रही है तो वही ईद की खरीदारी के लिए मस्जिदों के बाहर अस्थाई बाजार भी कर चुके हैं। शनिवार को रमजान महीने का 28 व रोजा रखा गया और रविवार को 29वां रोज सुबह 4:57 पर रखा जाएगा जबकि शाम 6:46 पर इफ्तारी होगी। जालंधर में भी सभी मस्जिदों में ईद की नमाज की तैयारी जोरों पर चल रही हैं। ईदगाह गुलाब देवी रोड के प्रधान अल्पसंख्यक कमीशन के पूर्व मेंबर नासिर सलमानी ने बताया कि जालंधर की सबसे बड़ी और पुरानी ऐतिहासिक ईदगाह में 9:00 बजे नमाज पढ़ी जाएगी जिसे लेकर सभी तैयारियां चल रही हैं। उन्होंने बताया कि नमाजियों को किसी भी तरह की समस्याएं नहीं आने दी जाएगी, जिसे लेकर नगर निगम और पुलिस प्रशासन को पत्र लिखकर अवगत करवाया गया है। ईदगाह गुलाब देवी के बाहर बैरिकेडिंग, पानी, मोबाइल टॉयलेट सहित अन्य सभी इंतजाम पूरे किए जा रहे हैं। हालांकि अभी तक ईद का चांद नहीं दिखा है इसलिए गर ईद का चांद रविवार को नजर आया तो ईद उल फितर की नमाज सोमवार को होगी।

ईदगाह गुलाब देवी रोड 9:00 बजे
ईदगाह जमा मस्जिद 8:00 बजे
ईदगाह कैंट 9:00
बिलाल मस्जिद 8:45
मस्जिद उमर दानिशमंद 9:00 बजे
मस्जिद कचहरी चौक 8:30 बजे
मस्जिद रेलवे रोड 7:30
मस्जिद हुसैनी मुस्लिम कॉलोनी 7:30
मस्जिद रेलवे रोड 7:30
मस्जिद सब्जी मंडी 8:00
मस्जिद स्टेट 8:30
मस्जिद नूरपुर 8:45
मस्जिद कंगनीवाल 8:00 बजे
मस्जिद मुस्लिम कॉलोनी 8:30
मस्जिद जनता कॉलोनी 8:45
मस्जिद बूटा मंडी 9:45

Share this content:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here