Kapurthala : पंजाब अल्पसंख्यक कमिशन के चेयरमैन अब्दुल बारी सलमानी ने बुधवार को कपूरथला जेल का दौरा किया। रमजान उल मुबारक के पाक महीने को लेकर उनकी तरफ से यह दौरा किया गया। पिछले दिनों उन्होंने पंजाब सरकार और डीजीपी पंजाब को पत्र लिखते हुए पंजाब की अलग-अलग जेलों में बंद मुस्लिम कैदियों की सुविधाय को लेकर प्रबंध सुनिश्चित करने की डिमांड रखी थी। जिसके बाद उन्होंने यह अपना अधिकारिक रुप से दौरा किया। इस दौरान कपूरथला जेल के सुपरिडेंट सियामल ज्योति और अडिश्नल सुपरिडेंट विजय कुमार भी मौजूद रहे, जिन्होंने उनका स्वागत किया और जेल के अंदर मुस्लिम कैदियों से मुलाकात भी की। उन्होने बताया कि कपूरथला जेल में 85 पुरष और 4 महिला कैदी है जिनमें से कई पंजाब, यूपी, बिहार और नाइजिरया के रहने वाले है जिन्हें एनडीपीएस एक्ट के तहत रखा गया है। इस दौरान उन्होंने जेल के अंदर चर्च में भी लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल की।

- अब्दुल बारी सलमानी ने मुस्लिम कैदियों को रमजान महीने में रोजे रखने के साथ इस जेल से सजा पूरी कर एक नेक इंसान बनकर बाहर निकलने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि जेल में मुस्लिम कैदियों के लिए जेल प्रशासन की तरफ से बेहतर इंतजाम किए गए है। उन्हें खुशी है कि पंजाब सरकार और पुलिस प्रशासन कीत रफ से कैदियों के जो धार्मिक अधिकार है उनकी रक्षा की जा रही है। कैदियों को सुबह सहरी और इफ्तारी में भोजन की इजाजत के साथ पांच वक्त की नमाज और रात को तराबीह की नमाज के लिए भी विशेष सुविधा ती जा रही है। इस दौरान कैदियों ने अपनी कुछ डिमांड भी उन्हें जिस पर उन्होंने अाश्वासन दिया कि वह सरकार से बात कर वह डिमांड भी पूरी करने की कोशिश करेंगे। गौर है कि चेयरमैन अब्दुल बारी सलमानी की तरफ से अाने वाले दिनों में पंजाब की सभी जेलों का दौरा किया जाए।

Share this content:


