पंजाब के शाही इमाम उस्मान लुधियानवी का नाम भारत के 100 प्रभाशाली मुस्लिमों में शामिल

0
274

लुधियाना 7 जनवरी ( ) भारत के मशहूर संस्थान मुस्लिम मिरर की ओर से माइनॉरिटी मीडिया फाउंडेशन के सहयोग के साथ पिछले कई वर्षों से लगातार देश के 100 प्रभावशाली मुस्लिम व्यक्तियों की लिस्ट प्रकाशित की जा रही है जिसमें भारत में मुसलमान के बीच सामाजिक औद्योगिक शिक्षण संस्थाओं खेल के मैदान व अन्य किसी भी क्षेत्र में अपना प्रभाव बनाने वाले लोगों को सम्मानित किया जाता है बीते दो दिन पहले 2025 जनवरी में मुस्लिम मिरर की ओर से बीते साल 2024 में देश भर में प्रभावशाली रहे 100 मुसलमानों की लिस्ट जारी कर दी गई जिसमें इस बार कुछ नए चेहरों के साथ पंजाब के शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी को भी शामिल किया गया है पंजाब के शाही इमाम को भारत के 100 प्रभावशाली मुसलमान में शामिल करने से प्रदेश के सभी लोगों में खुशी की लहर पाई जा रही है मुस्लिम मिरर ने शाही इमाम मौलाना उस्मान लुधियानवी पर किए गए सर्वे में उन्हें मुसलमान के साथ-साथ सर्व धर्म का लोकप्रिय भी बताया और यह भी स्पष्ट किया है कि वह अपने पिता मरहूम पूर्व शाही इमाम मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी के सच्चे जानशीं साबित हुए जिन्होंने ना सिर्फ अपने पिता के पद की गरिमा को बरकरार रखा है बल्कि समाज के सभी वर्गों में अपनी सादगी ईमानदारी मीठे स्वभाव के साथ भाईचारे को कायम करने के लिए लाखों दिलों में जगह बनाई वर्णन योग है कि पंजाब के शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी भी 2021 शाही इमाम बनने के बाद से लगातार देशभर में अपनी धार्मिक सामाजिक गतिविधियों की वजह से प्यार बटोर रहे हैं पंजाब ही नहीं बल्कि देश के सभी भागों में उनका सम्मान किया जाता है शाही इमाम पंजाब मौलाना उस्मान लुधियानवी को 100 बड़े मुसलमान में जगह देने से पंजाब के लोगों में खुशी पाई जा रही है यह सम्मान पंजाब के लिए और पंजाब के मुसलमान के लिए बहुत बड़ी बात है मुस्लिम मिरर की ओर से 2024 की लिस्ट जारी होने के बाद से शाही इमाम पंजाब को मुबारकबाद देने वालों का तांता लगा हुआ है इस अवसर पर शाही इमाम मौलाना उस्मान लुधियानवी ने कहा कि यह सब अल्लाह का हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के सदके कर्म है और मेरे मरहूम पिता मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी की दुआएं हैं

Share this content:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here