Jalandhar : सैलून, कपड़ा व्यापारी सहित अन्य शहर के बाजारों में जीएसटी की चोरी करने वाले व्यापारियों पर बड़ा सर्च अभियान चलाया डिप्टी कमिश्नर स्टेट टैक्स जालंधर डिवीजन दलवीर राज की अगुवाई में बिजनेस टू कस्टमर अभियान के तहत जालंधर सहित अन्य जिलों में विशेष अभियान चलाया गया। जिसके तहत जीएसटी चोरी करने वाले व्यापारियों को सख्त हिदायतें दी गई तो वहीं मौके पर ही बिल भी काटे गए। इस कड़ी के तहत वीरवार को जालंधर शहर में बड़े सैलून, कपड़ा व्यापारी व अन्य बाजारों में सर्च अभियान चलाया गया। करवा चौथ, दीपावली सहित फेस्टिवल सीजन शुरू हो चुका है जिसे लेकर स्टेट जीएसटी विभाग की तरफ से पंजाब भर में यह अभियान चलाया जा रहा है।
सीनियर आईएएस अधिकारी कृष्ण कुमार की तरफ से बिजनेस टू कस्टमर अभियान की शुरुआत की गई है, जिसके तहत लोग भी व्यापारी से बिल की डिमांड करें और व्यापारी की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि वह किसी भी सामान को बेचने के समय कस्टमर को बिल जरूर दें। इस अभियान के तहत जालंधर के अलग-अलग बाजारों में बड़ी सर्च करते हुए खरीदारी करने वाले कस्टमर से भी बिल की चेकिंग की गई इसके अलावा व्यापारी जिन्होंने बिल नहीं काटा था मौके पर ही उनसे बिल कटवा कर सरकार का रेवेन्यू भरवारा गया है, दलवीर राज ने कहा कि नियमों के तहत व्यापारी सरकार का बनता टैक्स जरूर जमा करवाए। उन्होंने कहा कि फेस्टिवल सीजन में बिना वजह व्यापारियों को परेशान नहीं किया जाएगा लेकिन जो लोग सरकार के टैक्स की चोरी कर रहे हैं उन पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। गौर है कि जालंधर के मॉडल टाउन, अरबन एस्टेट, ग्रीन एवेन्यू, लाल रतन सिनेमा के पास, बस स्टैंड, लाजपत नगर, मास्टर तारा सिंह नगर, मोता सिंह नगर सहित कई बड़े सैलून बिना जीएसटी नंबर के ही काम कर रहे हैं, जिन पर आने वाले दिनों में बड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Share this content: