जालंधर । पंजाब सरकार के अल्पसंख्यक कमीशन आयोग के अध्यक्ष अब्दुल बारी सलमानी शनिवार को संगरूर पहुंचे। जिनका स्थानीय लोगों की तरफ से गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया। संगरूर की जामा मस्जिद ईदगाह में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग पहुंचे, जिन्होंने वक्फ बोर्ड संबंधी अन्य समस्याओं को लेकर मुश्किलों के बारे में अध्यक्ष अब्दुल बारी सलमानी को बताया। वही इस दौरान लोगों को संबोधन करते हुए अब्दुल बारी सलमानी ने कहा कि पंजाब भर में अल्पसंख्यक समुदाय की समस्याओं को पल के आधार पर हल करवाया जाएगा। पंजाब सरकार इसके लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि शनिवार को सभी लोगों ने अपनी समस्याओं को बताया है, जिनके जल्द समाधान को लेकर अधिकारियों को निर्देश भी दिए जाएंगे। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि वह जल्द आने वाले दिनों में अपने आधिकारिक रूप से दोबारा संगरूर का दौरा करेंगे, जिसमें सिविल प्रशासन, पुलिस प्रशासन सहित अन्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे, तब लोगों को मौके पर ही इंसाफ भी दिलाया जाएगा।
Share this content: