PUNJAB WAQF BOARD के स्कूल-कालेजों में बेहतर एजुकेशन और इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर हाई लेवल मीटिंग, सभी प्रिंसिपल व ब्रांच इंचार्ज मौजूद रहे

- वक्फ बोर्ड की तरफ से एजुकेशन की बेहतरी के लिए लगातार कर रहा काम : एडीजीपी

0
544
प्रिंसिपल और ब्रांच हैड के साथ मीटिंग करते हुए एडीजीपी जनाब एमएफ फारुकी साथ है सीईओ डॉ. मोहम्मद असलम, जमील अहमद व अऩ्य।

7 अगस्त, 2024

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुआई में पंजाब वक्फ बोर्ड की तरफ से लगातार बेहतरीन काम किया जा रहा है। बुधवार को पंजाब वक्फ बोर्ड के अधीन चलने वाले सभी कालेज और स्कूलों के प्रिंसिपल व ब्रांच हैड की हाई लेवल मीटिंग एडमिनिस्ट्रेटर कम एडीजीपी जनाब एमएफ फारुकी की अगुआई में हुई। इस मीटिंग में पंजाब वक्फ बोर्ड के स्कूलों में एजुकेशन का स्तर बेहतर करने पर विचार विमर्श हुअा और साथ ही बताया गया कि स्कूलों में एजुकेशन स्किल को बेहतर करने के साथ ही हम बेहतर समाज की सिरजना कर सकते है। इसके अलावा स्कूलों की डिमांड पर भी बात हुई। एडीजीपी एमएफ फारुकी ने बताया कि स्कूलों का इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने पर पूरा काम किया जा रहा है। जिस स्कूल कालेज को फर्नीचर की जरूरत है उसे मुहैया करवाया जाएगा। इसके अलावा जेनरेटर सेट, स्मार्ट क्लास रुम, सोलर पैनल सिस्टम, फायर सिस्टम भी अपग्रेड किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वक्फ बोर्ड की तरफ से स्कूलों कालेजों की बेहतरी को लेकर लगातार काम किया जा रहा है। एजुकेशन सिस्टम को बेहतर बनाना ही हमारा मुख्य काम है। जिसके लिए वक्फ बोर्ड दिन रात मेहनत कर रहा है। उन्होंने बताया कि पंजाब वक्फ बोर्ड के स्कूलों और कालेजों में लगातार स्टूडेंट पंजाब का नाम रोशन कर रहे है। जिसके लिए टीचिंग स्टाफ भी लगातार मेहनत कर रहा है। इस मौके पर सीईओ डॉ. मोहम्मद असलम, आईटी मैनेजर नौशाद अहमद, सेक्शन अफसर अमीना, जमील अहमद सहित प्रिंसिपल डॉ. राहिला इस्लामिया गल्स कालेज, प्रिंसिपल सबा शाहीन इस्लामिया गल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, प्रिंसिपल मोहम्मद जमील इस्लामिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल, प्रिंसिपल मोहम्मद इलियास इस्लामिया हाई स्कूल बिंजोली खुर्द, प्रिंसिपल मोहम्मद जावेद इस्लामिया हाई स्कूल रोहीड़ा, प्रिंसिपल सीमा कुमारी बाबा फरीद इस्लामिया पब्लिक हाई स्कूल पटियाला, प्रिंसिपल विजय पठानिया इस्लामिया पब्लिक स्कूल लुधियाना, प्रिंसिपल पुशविंदर कौर इस्लामिया प्राईमरी स्कूल लच्छड़ू कलां, प्रिंसिपल अब्दुल सत्तार इस्लामिया हाई स्कूल मंडी गोबिंदगड़ सहित सभी ब्रांच इंचार्ज भी मौजूद रहे। गौर है कि पंजाब वक्फ बोर्ड अपने स्कूलों में स्टूडेंट्स को बेहतरीन सुविधाएं देने के लिए लगातार काम कर रहा है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुआई में पंजाब वक्फ बोर्ड ने पिछले दो सालों में लगातार बेहतर काम किए है जिसका नतीजा है कि पंजाब भर के मुस्लिम समुदाय के लोग पंजाब सरकार और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से बेहद खुश नजर अा रहे है।

Share this content:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here