7 अगस्त, 2024, जिला लुधियाना
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुआई में पंजाब वक्फ बोर्ड लगातार बेहतर और पार्दर्शिता के साथ काम कर रहा है। वक्फ बोर्ड की तरफ से सूबे में सभी जिलों को कब्रिस्तान मुहैया करवाए जा रहे है और मस्जिदों की डेवलपमेंट को लेकर ग्रांट जारी की जा रही है। 1 जनवरी 2024 से लेकर अब तक वक्फ बोर्ड की तरफ से 82 लाख रुपए की डेवलपमेंट ग्रांट जारी की जा चुकी है। पिछले दिनों वक्फ बोर्ड की तरफ से 17 लाख रुपए की ग्रांट जारी की गई है जो अब मस्जिद और मदरसा कमेटियों सहित कब्रिस्तानों को हैंडओवर की जा रही है। लुधियाना सर्कल के एस्टेट अफसर मोहम्मद अयूब ने बताया कि वक्फ बोर्ड के एडमिनिस्ट्रेटर जनाब एमएफ फारुकी आईपीएस एडीजीपी की अगुआई में हम लगातार लोगों की समस्याओं को दूर करने के िलए काम कर रहे है। उन्होंने बताया कि मुस्लिम समुदाय को कब्रिस्तान की समस्या को पहल के अाधार पर हल किया जा रहा है। यहां पर कब्रिस्तान नहीं है वहां पर जमीन मुहैया करवाई जा रही है। इसके अलावा कब्रिस्तानों की चारदीवारी के साथ मस्जिदों की डेवलपमेंट को लेकर भी फंड जारी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों लुधियाना जिले को 17 लाख रुपए की डेेवलपमेंट ग्रांट जारी की गई थी जो अब बांटना शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार की अगुआई में वक्फ बोर्ड लगातार बेहतर काम कर रहा है। पहली बार करोड़ों रुपए की ग्रांट वक्फ बोर्ड मस्जिदों को बांट रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुआई में वक्फ बोर्ड लगातार एतिहासिक कदम उठा रहा है जिससे पंजाब भर के मुस्लिम समुदाय के लोग खुश है। उन्होंेने बताया कि वक्फ बोर्ड की तरफ से मस्जिद सरजा को 8 लाख, हुसैन मस्जिद गैसपुरा 3 लाख, मस्जिद इब्राहिम कमालपुरा 2 लाख, मस्जिद अायूब गांव ढल्लियां, नंगल खुर्द में बाउंड्री वाल के लिए 3 लाख, मोहम्मदी मस्जिद रायेकोट 1.50 लाख सहित कुल 17.50 लाख रुपए की ग्रांट रिलीज की गई है। जबकि इससे पहले मस्जिद सादिक टिब्बी रोड 2 लाख, मक्का मस्जिद मायापुरी 3 लाख, मस्जिद नबी खान गनी खान आलमगीर को 4 लाख, मस्जिद अरबिया 3 लाख, गांव हैबोवाल में बाउंड्री वाल के लिए 3 लाख, मस्जिद तज्जूस 3 लाख, गांव भट्टियां में कब्रिस्तान केल िए 2 लाख, मस्जिद हजरत हमजा 1.50 लाख, गांव मंडियानी 1 लाख, मदीना मस्जिद नंगल खुर्द 1.50 लाख, मदरस्सा अल जामिया गियासपुरा 4 लाख, मस्जिद खैरुल निशा 2 लाख, जामा मस्जिद जगरावां 18 लाख, मस्जिद सुफी बाग 5 लाख, कब्रिस्तान की बाउंड्री वाल 2.50 लाख, मस्जिद नजीर मुल्लांपुर 4 लाख सहित कुल 64.50 लाख रुपए दिए गए है जिन्हें यूटीलाइज किया जा चुका है। एस्टेट अफसर अयूब ने बताया कि जिन मस्जिदों को ग्रांट रिलीज की जाती है वहां पर पैसे का सही इस्तेमाल हो इसके लिए पूरी तरह से चैकिंग भी की जाती है।
Share this content: