25 जून, 2024, sangrur : मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुआई में पंजाब वक्फ बोर्ड लगातार बड़े काम कर रहा है। जिसमें पिछले साल पंजाब वक्फ बोर्ड की तरफ से पुलिस की तर्ज पर अपने मुलाजिमों को HDFC BANK के साथ इंश्योरेंस के तहत कवर किया गया था। जिसमें किसी भी मुलाजिम की नेचुरल मौत से लेकर एक्सीडेंट में हुई मौत के बाद परिजनोमं को अार्थिक मदद के साथ परिजनों को नौकरी में मदद का काम वक्फ बोर्ड की तरफ से किया जा रहा है। इसी कड़ी के तहत मंगलवार को संगरूर के गांव बुढानी की फैमिली को 3.25 लाख रुपए का अार्थिक मदद के रुप में चैक सौंपा गया है। एडीजीपी एमएफ फारुकी जो पंजाब वक्फ बोर्ड के एडमिनिस्ट्रेटर है उन्होंने बताया कि पिछले साल सभी इंप्लाईज को प्राईवेट सेक्टर के बड़े बैंक के साथ इंश्योरेंस पॉलिसी में कवर किया गया था। जिसके तहत अगर किसी मुलाजिम की नेचुरल मौत होगी तो उसके परिजनों को अार्थिक मदद दी जाएगी। पिछले साल गांव बुढ़ानी जिला संगरूर के हाफिज जमशेद अली की हार्ट अटैक के साथ देहांत हो गया था, मंगलवार को उनके परिजनों को 3.25 लाख रुपए का अार्थिक मदद का चैक सौंपा गया है। हाफिज जमशेद अली का देहांत 12 अगस्त 2023 को हुअा था। इस मौके पर उनकी पत्नी मुर्शीदा, बेटा शाहजहान व फैजान सहित हाफिज वलीदीन, मोहम्मद इस्लाम भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि पिछले साल नवंबर में ही इस पॉलिसी को दोबारा से रिव्यू किया गया है, अब नेचुरल देहांत होने पर 5 लाख रुपए की अार्थिक मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि रिटायर्ड होने वाले मुलाजिमों की अार्थिक मदद के लिए फार स्कीम भी शुरू की गई है। पंजाब वक्फ बोर्ड मुलाजिमों को अार्थिक रुप से सक्षम बनाने और उनकी सभी जरूरतों को पूरा करने के िलए लगातार काम कर रहा है। उन्होने कहा कि वक्फ बोर्ड के मुलाजिमों की बदौलत लगातार नए अायाम कायम किए जा रहे है। वक्फ अपनी सालाना कमाई को बढ़ाने के लिए भी लगातार काम कर रहा है। इस मौके पर जमील अहमद, नोडल अफसर विक्रम गुप्ता भी मौजूद रहे।
Share this content: