jalandhar
सोमवार को पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान रहे महेंद्र सिंह केपी की तरफ से शिरोमणि अकाली दल का दामन थाम लिया गया ह, अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल की तरफ से उन्हें पार्टी में शामिल करवाया गया जिसे लेकर मॉडल टाउन में महेंद्र सिंह केपी के घर पर पत्रकार वार्ता भी की गई शिरोमणि अकाली दल ज्वाइन करने से पहले महेंद्र केपी ने कहा कि मुझे कांग्रेस पार्टी ने किया दरकिनार, आज मैं पार्टी को छोड़ नहीं रहा बल्कि पार्टी ने मुझे निकाला हैै इस मौके पर सरदारपुर प्रताप सिंह वडाला ने अकाली दल के पूर्व विधायक पवन टीनू पर शब्दो से हमला किया। महेंद्र सिंह केपी तीन बार विधायक एक बार सांसद रह चुके हैं
2022 विधानसभा चुनाव के वक्त थी पार्टी ने मेरे साथ किया था गलत, उसके बाद से ही खुद को पार्टी से रखा अलग
चरणजीत सिंह चन्नी मेरे रिश्तेदार हैं लेकिन यहां बात रिश्तेदारी की नहीं राजनीति की है
अगर पार्टी टिकट देती है तो जरूर लड़ूंगा चुनाव
लुधियाना से सरदार रणजीत सिंह ढिल्लों होशियारपुर से सरदार सोहन सिंह ठंडन, फिरोजपुर से हरदीप सिंह चंडीगढ़ से हरदेव सैनी बठिंडा से हरसिमरत कौर बादल
Share this content: