Saturday, July 27, 2024
Google search engine
HomeFeature Newsपंजाब में गुजर समाज पर 376 का अवैध रूप से पर्चा बंद...

पंजाब में गुजर समाज पर 376 का अवैध रूप से पर्चा बंद करवाया जाए

जालंधर : अल्पसंख्यक आयोग पंजाब ऑफिस में चेयरमैन अब्दुलबारी सलमानी के समक्ष पेश होकर गुज्जर घट गिनती ट्रस्ट ने गुहार लगाई की पंजाब भर में एक दूसरे से रंजिश निकलने के लिए 376 का अवैध रूप से झूठा पर्चा दर्ज करवा दिया जाता है जिस से गुजर समुदाय जिंदगी भर केस मुकदमा में ही फंसा रहता है। इस लिए ऐसी धारा पर रोक लगाई जाए।
गुज्जर ट्रस्ट के प्रधान हाजी आलमगीर की अगवाई में पहुंचे लोगों ने चेयरमैन अब्दुलबारी सलमानी से कहा की इस अवैध रूप से पर्चा दर्ज करने में कुछ नेता, वकील और पुलिस की मिली भगत शामिल है। उन्हों ने कहा की अगर ऐसा मामला सामने आता है तो पंचायत फैसला करे या फिर पंचायत की सहमति से पहले इसकी जांच कराई जाए। फिर पर्चा दर्ज किया जाए। गुज्जर समाज की मांग पर चेयरमैन अब्दुलबारी सलमानी ने कहा की ये बहुत सेंसेटिव मामला है जिसका समाधान निकालना जरूरी है। उन्होंने कहा की में खुद डी जी पी से मिलकर बात करूंगा और सभी पुलिस क्मिश्नरों व थाना इंचार्ज को आदेश लागू करवाया जायेगा।

Share this content:

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments